Mamta Banerjee Saree Look : लंदन में साड़ी लुक में नजर आईं ममता बनर्जी, Watch Video

Mamta Banerjee Saree Look : लंदन में साड़ी लुक में नजर आईं ममता बनर्जी, Watch Video

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, March 26, 2025

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

Mamta Banerjee Saree Look London : लंदन में साड़ी लुक में नजर आईं ममता बनर्जी, Watch Video
Mamta Banerjee Saree Look London : लंदन में साड़ी लुक में नजर आईं ममता बनर्जी, Watch Video

Mamta Banerjee Saree Look London : ममता बनर्जी ने लंदन के ऐतिहासिक हाइड पार्क में टहल कर और शहर में घूमते हुए ठंड का आनंद उठाया.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

Mamta Banerjee Saree Look London : ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) लंदन के एक पार्क में टहल कर खुद को तरोताजा करते एक वीडियो में देखी जा सकती हैं. पार्क में टहलने के दौरान उन्होंने हरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. इसके साथ ही वह अपने चिर-परिचित अंदाज में चप्पल में भी नजर आईं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने लंदन के सर्द मौसम के कारण बनर्जी ने काले रंग का ‘कार्डिगन’ पहन रखा था और उन्होंने शॉल भी ओढ़ा हुआ था.

कुणाल घोष ने शेयर किया वीडियो

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष (Trinamool Congress leader Kunal Ghosh) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया है. इस वीडियो में ममता बनर्जी को पार्क में हल्के-फुल्के व्यायाम करते और पीछे की ओर चलते देखा जा सकता है. गौरतलब है कि कुणाल घोष दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ लंदन गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

चप्पल और साड़ी में की जॉगिंग

अपनी किसी विदेश यात्रा के दौरान, साड़ी पहनकर ममता के ‘जॉगिंग’ करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले वर्ष
2023 में स्पेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान मैड्रिड में उन्हें साड़ी और चप्पल पहनकर टहलते देखा गया था. ममता बनर्जी रविवार को लंदन पहुंची हैं और सोमवार को ‘एक्स’ पर साझा की गई एक पोस्ट में बनर्जी ने कोलकाता और लंदन के बीच ऐतिहासिक जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जो इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में अपनी जड़े जमाये हुए है. उन्होंने कहा कि कोलकाता की तरह ही अपने अतीत को संजोये हुए है, साथ ही वर्तमान की गतिशीलता को भी खुद में सहेजे हुए है.

27 मार्च को देंगी व्याख्यान

यहां पर बता दें कि कोलकाता, जिसे पूर्व में कलकत्ता के नाम से जाना जाता था, 1911 तक ब्रिटेन शासित भारत की राजधानी थी. ममता बनर्जी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी द्वारा आयोजित ‘इंडिया हाउस’ में एक जलपान कार्यक्रम में भी शरीक हुईं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल दीवार खड़े करने में नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने में हमेशा से विश्वास करता रहा है. ममता बनर्जी 22 मार्च को लंदन के लिए रवाना हुई थीं। वह 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने वाली हैं. उनके 28 और 29 मार्च के बीच भारत लौटने की उम्मीद है. लंदन की यह उनकी दूसरी यात्रा है.उन्होंने पहली यात्रा नवंबर 2017 में की थी.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें