Tech News
2025 MG Astor भारत में लॉन्च, 12.50 लाख रुपये से कम में पैनोरमिक सनरूफ
2025 MG Astor भारत में लॉन्च, 12.50 लाख रुपये से कम में पैनोरमिक सनरूफ
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, March 29, 2025
Updated On: Saturday, March 29, 2025
2025 एमजी एस्टर में अब 50 से अधिक सेफ्टी फीचर उपलब्ध हैं, जिसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सबसे बड़ा आकर्षण है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, March 29, 2025
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी मिडसाइज एसयूवी एस्टर का 2025 (2025 MG Astor) मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। द ब्लॉकबस्टर एसयूवी के रूप में प्रचार की गई 2025 एमजी एस्टर को कुछ फीचर अपग्रेड्स के साथ थोड़ी बढ़ी हुई कीमत में पेश किया गया है। इस एसयूवी के नए शाइन वेरिएंट में अब पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जिसकी कीमत 12.50 लाख रुपये से कम है। यह इसे अपने सेगमेंट की एकमात्र कार बनाती है जो इतनी किफायती कीमत पर बड़ा सनरूफ देती है। इसके अलावा, कार निर्माता सलेक्ट वेरिएंट से ही आइवरी लेदर सीटें और 6 एयरबैग्स की सुविधा दे रहा है।
2025 MG Astor में नई सुविधाएं
2025 एमजी एस्टर में अब 50 से अधिक सेफ्टी फीचर उपलब्ध हैं, जिसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सबसे बड़ा आकर्षण है। इस सुरक्षा प्रणाली में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। एमजी ने इसके 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम को भी अपग्रेड किया है।
अपडेटेड एमजी एस्टर अब वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 सिस्टम, वॉयस रिकॉग्निशन और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
जियो वॉयस रिकॉग्निशन अब और अधिक बेहतर वॉयस कमांड्स के साथ आता है, जिससे यूजर मौसम की जानकारी, क्रिकेट स्कोर अपडेट, राशिफल आदि तक आसानी से पहुंच सकते हैं। नई एमजी एस्टर में डिजिटल की और एंटी-थेफ्ट फंक्शनैलिटी भी दी गई है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
इस एसयूवी के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2025 एमजी एस्टर में वही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जो क्रमशः 110बीएचपी और 140बीएचपी की पावर प्रदान करते हैं। 1.5-लीटर इंजन मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।