आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 31 March 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 31 March 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Sunday, March 30, 2025

Updated On: Sunday, March 30, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 31 march 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के तख्तापलट के चार महीने बाद किसके द्वारा 29 मार्च, 2025 को कार्यवाहक सरकार का गठन किया गया?

(A) बशर अल असद
(B) अल जुलानी
(C) अनस खत्ताब
(D) हिंद काबावत

(B)
अल जुलानी फिलहाल सीरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं. उन्होंने 29 मार्च को कार्यवाहक सरकार का गठन किया है, जिसमें 14 मंत्रियों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि सरकार में प्रधानमंत्री का पद नहीं रखा गया है, इसकी जगह जुलानी एक महासचिव नियुक्त करेंगे. उल्लेखनीय है कि अल जुलानी ने ही दिसंबर 2024 में बशर अल असद का तख्तापलट किया था. जुलानी को अहमद-अल-शरा के नाम से भी जाना जाता है. जुलानी के नेतृत्व वाले एचटीएस संगठन ने असद सरकार के खिलाफ विद्रोह किया था.

Q2.म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत द्वारा किस ऑपरेशन के तहत वहां राहत अभियान चलाया जा रहा है?

(A) ऑपरेशन म्यांमार
(B) ऑपरेशन यांगून
(C) ऑपरेशन ब्रह्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 50 (आई) पैरा ब्रिगेड की एक विशेष बचाव टीम को म्यांमार में तैनात किया गया है. डॉक्टर्स और 118 कर्मियों वाली टीम 29 मार्च, 2025 की रात को म्यांमार पहुंची. इस ऑपरेशन का नेतृत्व 50 (आई) पैरा ब्रिगेड के कमांडर कर रहे हैं.

Q3. भारत की किस नंबर वन स्क्वाश खिलाड़ी ने मार्च 2025 के आखिर में हांगकांग की हेलेन टेंग को हराकर जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन का खिताब जीत लिया?

(A) अभय सिंह
(B) करीम एस लोरके
(C) अनाहत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)
17 वर्षीय अनाहत सिंह ने यह लगातार छठां और कुल 11वां खिताब जीता है. इस जीत से अनाहत को 300 रैंकिंग अंक मिले.

Q4.एफआइएच जूनियर हॉकी विश्व कप आगामी 28 नवंबर से 10 दिसंबर, 2025 के बीच कहां खेला जाएगा?

(A) चेन्नई में
(B) मदुरै में
(C) पुणे में
(D) A और B दोनों सही हैं

(D)
चेन्नई और मदुरै में खेले जाने वाले एफआइएच जूनियर हॉकी विश्व कप में पहली बार 24 टीमें भाग लेंगी. भारत में इससे पहले 2016 में लखनऊ में और 2021 में भुवनेश्वर में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप आयोजित किया गया था. भारत ने 2016 में यह टूर्नामेंट जीता भी था.

Q5.आइपीएल के 18वें संस्करण की व्यूअरशिप के बारे में निम्न में क्या सही नहीं है?

(A) आइपीएल (2025) के 18वें सत्र के पहले सप्ताहांत पर हुए मैचों को जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 4956 करोड़ मिनट का वॉचटाइम मिला, जो अब तक का रिकॉर्ड है.
(B) जियो हॉटस्टार पर पहले तीन मैचों की व्यूअरशिप पिछले सत्र की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक थी, जबकि इसे कुल 137 करोड़ लोगों ने देखा.
(C) बीएआरसी आंकड़ों के अनुसार पहले सप्ताहांत में मैचों को 25.3 करोड़ दर्शक मिले और देखे जाने का समय 2770 करोड़ मिनट रहा, जो पिछले साल से 22 प्रतिशत अधिक है.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
आइपीएल 2025 के पहले दिन ही मैचों को देखे जाने का समय 2186 करोड़ मिनट रहा.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Monday 21 April 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 21 april 2025
  • Current Affairs Of Sunday 20 April 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 20 april 2025
  • Current Affairs Of Saturday 19 April 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 19 april 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Sunday, March 30, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण