Tech News
2025 MG Windsor EV अगले महीने होगी लॉन्च, मिलेगी लंबी रेंज!
2025 MG Windsor EV अगले महीने होगी लॉन्च, मिलेगी लंबी रेंज!
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, March 24, 2025
Updated On: Monday, March 24, 2025
अगर आप ज्यादा ड्राइविंग रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक MPV की तलाश में हैं, तो 2025 MG Windsor EV का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट एक शानदार विकल्प हो सकता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, March 24, 2025
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में MG Windsor EV ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और यह Tata Nexon EV और Punch EV को कड़ी टक्कर दे रही है। अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनी अप्रैल 2025 में इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है। इस नए वेरिएंट में बड़ी बैटरी मिलेगी, जिससे इसकी रेंज पहले से ज्यादा होगी।
बैटरी और रेंज
नए लॉन्ग-रेंज Windsor EV में 50kWh लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध MG ZS EV से ली गई होगी। यह बैटरी पैक संभवतः केवल टॉप-एंड वेरिएंट में मिलेगा। इस बैटरी के साथ कार ARAI MIDC टेस्ट साइकिल के अनुसार 460km तक की रेंज दे सकेगी। इसे 50kW DC फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 46 मिनट लगेंगे, जबकि स्टैंडर्ड AC चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 16 घंटे लग सकते हैं। इसी बैटरी के साथ MG ZS EV 0 से 100kmph मात्र 8.6 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 175kmph है। हालांकि Windsor EV के प्रदर्शन में कुछ बदलाव संभव हैं।
मौजूदा MG Windsor EV 38kWh LFP बैटरी पैक के साथ आती है और इसमें फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 136bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक MPV की क्लेम्ड रेंज 331km है और इसमें चार ड्राइविंग मोड्स – Eco, Eco+, Normal और Sport दिए गए हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
केबिन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। MG Windsor EV पहले से ही बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जिसमें Infinity का 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ग्लास रूफ (पैनोरमिक सनरूफ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, PM2.5 एयर फिल्टर, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM, 360-डिग्री कैमरा, 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
नई लॉन्ग-रेंज Windsor EV की कीमत मौजूदा मॉडल से ₹1 लाख – ₹1.50 लाख ज्यादा हो सकती है। फिलहाल 38kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत ₹13.50 लाख – ₹15.50 लाख (एक्स-शोरूम) है, ऐसे में 50kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹14.50 लाख – ₹17 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
क्या यह खरीदने लायक होगी?
अगर आप ज्यादा ड्राइविंग रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक MPV की तलाश में हैं, तो 2025 MG Windsor EV का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट एक शानदार विकल्प हो सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह अपग्रेडेड बैटरी पैक Tata Nexon EV Long Range और Mahindra XUV400 को कड़ी टक्कर दे पाएगा!