Tech News
चार नई Family Cars जल्द होंगी लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल
चार नई Family Cars जल्द होंगी लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, March 22, 2025
Updated On: Saturday, March 22, 2025
अगर आप एक नई फैमिली कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ये चारों विकल्प आने वाले महीनों में आपके लिए उपलब्ध होंगे। किया कैरेंस और कैरेंस ईवी उन लोगों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर्स की तलाश में हैं
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, March 22, 2025
अगर आप एक नई फैमिली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ महीनों तक इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि भारतीय बाजार में जल्द ही चार नई एमपीवी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें अपडेटेड किया कैरेंस, कैरेंस ईवी, एमजी मीफा 9 और अपडेटेड रेनॉल्ट ट्राइबर शामिल हैं। आइए इन आने वाली फैमिली कारों की प्रमुख जानकारियों पर नजर डालते हैं।
MG Mifa 9
एमजी मीफा 9 (MG Mifa 9) प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी है, जिसे एमजी सलेक्ट डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी सटीक लॉन्च तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसे आने वाले हफ्तों में पेश किए जाने की संभावना है। यह ग्लोबल वर्जन के समान 90kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगी, जो फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा। यह एमपीवी फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ 245bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का टॉर्क प्रदान करेगी। मीफा 9 एक बार चार्ज करने पर 430 किलोमीटर की WLTP सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम होगी। इसे 7-सीटर और 8-सीटर दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत 65 लाख रुपये हो सकती है।
New Kia Carens
किया कैरेंस का प्रीमियम अपग्रेड अप्रैल 2025 में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह भारत में आने वाली सबसे अवेडेट फैमिली कारों में से एक है। इस लाइनअप में नया प्रीमियम वेरिएंट जोड़ा जाएगा, जिसमें मामूली डिजाइन बदलाव और प्रमुख फीचर अपग्रेड होंगे, जबकि मौजूदा इंजन सेटअप बरकरार रखा जाएगा। यह मॉडल मौजूदा वर्जन के साथ बेचा जाएगा। स्पाई इमेज से पता चलता है कि 2025 किया कैरेंस में नए डिजाइन वाले बंपर, फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स होंगे। इसका इंटीरियर नए ट्रिम्स और अपहोल्स्ट्री के साथ अपडेट किया जा सकता है, जिसमें कुछ फीचर्स किया सायरोस से लिए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस नए प्रीमियम मॉडल में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा दिए जाने की संभावना है। इंजन विकल्पों में 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन शामिल होंगे। इस कार की कीमत 20 लाख रुपये तक जा सकती है।
Kia Carens EV
किया कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन जून 2025 में भारतीय सड़कों पर उतारा जाएगा। इसकी तुलना में इसका डिजाइन आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) वर्जन से थोड़ा अलग होगा। इसमें EV9 से प्रेरित एक क्लॉज्ड ग्रिल, बदले हुए बंपर और नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में भी कुछ ईवी-स्पेशल एलिमेंट्स जोड़े जाएंगे, जिसमें लेवल 2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर होंगे। फिलहाल, किया ने इसके पावरट्रेन से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कैरेंस ईवी में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के समान 45kWh बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी रेंज और पावर के आंकड़े अलग हो सकते हैं। इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये तक हो सकती है।
Renault Triber Facelift
2025 रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट वर्तमान में टेस्टिंग स्टेज में है और इसे आने वाले महीनों में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस बार इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे, लेकिन इंटीरियर में एक नया थीम और संशोधित डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। संभावना है कि इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिए जाएंगे। बाहरी डिजाइन में नया ग्रिल, रिडिजाइन किए गए बंपर और हेडलाइट्स, रियर वाइपर और नए अलॉय व्हील्स हो सकते हैं। इंजन विकल्प पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जाएंगे। इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
अगर आप एक नई फैमिली कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ये चारों विकल्प आने वाले महीनों में आपके लिए उपलब्ध होंगे। किया कैरेंस और कैरेंस ईवी उन लोगों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर्स की तलाश में हैं, जबकि एमजी मीफा 9 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी के रूप में सामने आएगी। वहीं, बजट सेगमेंट में रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।