Tech News
अप्रैल 2025 में छोटे Maruti कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, यहां देखें पूरी डिटेल
अप्रैल 2025 में छोटे Maruti कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, यहां देखें पूरी डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, April 6, 2025
Updated On: Sunday, April 6, 2025
अगर आप इस महीने Maruti की कोई छोटी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सबसे सही समय हो सकता है। Alto K10, Celerio और S-Presso जैसे एंट्री-लेवल मॉडल्स पर जहां बंपर छूट मिल रही है, वहीं Swift और Brezza जैसी ज्यादा पावरफुल कारों पर भी अच्छी डील्स मौजूद हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 6, 2025
Maruti Suzuki की Arena रेंज में अप्रैल 2025 के महीने में कई छोटे कारों पर शानदार छूट मिल रही है। इन ऑफर्स में Alto K10, Celerio, S-Presso, WagonR, Swift और Brezza शामिल हैं। हालांकि Dzire और Ertiga पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि डीलरशिप और शहर के हिसाब से छूट की राशि बदल सकती है।
Maruti Alto K10
Maruti की सबसे किफायती कार Alto K10 पर पेट्रोल-मैन्युअल और AMT वेरिएंट्स पर ₹65,000 तक की छूट मिल रही है। CNG वेरिएंट पर यह छूट ₹60,000 तक है। 67bhp वाला 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इसे पावर देता है। कीमत ₹4.23 लाख से शुरू होती है।
Maruti Celerio
Celerio पर भी ग्राहकों को ₹65,000 तक की छूट मिल रही है, खासकर AMT वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस, कंज्यूमर ऑफर और स्क्रैपेज बेनिफिट्स के रूप में। मैन्युअल और CNG वेरिएंट्स पर ₹60,000 तक की छूट मिल रही है।
Maruti S-Presso
S-Presso के AMT वेरिएंट्स पर अधिकतम ₹60,000 तक का लाभ लिया जा सकता है, जबकि पेट्रोल मैन्युअल और CNG वेरिएंट्स पर छूट ₹55,000 तक है। इसका 1.0L इंजन शहर में ड्राइविंग के लिए किफायती और भरोसेमंद है।
Maruti Swift
Swift के पेट्रोल-मैन्युअल और AMT दोनों वेरिएंट्स पर ₹50,000 तक की छूट मिल रही है, जबकि CNG वेरिएंट पर ₹45,000 तक का लाभ मिल सकता है। यह 82bhp वाले 1.2L Z-Series पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो परफॉर्मेंस और माइलेज का अच्छा बैलेंस देती है।
Maruti Brezza
हालांकि Brezza को छोटी कार कैटेगरी में नहीं गिना जाता, लेकिन Arena पोर्टफोलियो में शामिल होने के चलते उस पर भी छूट मिल रही है। LXi और VXi ट्रिम्स पर ₹15,000 तक का एक्सचेंज बोनस है, वहीं ZXi और ZXi+ ट्रिम्स पर अतिरिक्त ₹10,000 की कंज्यूमर डिस्काउंट भी मिल रही है।
अगर आप इस महीने Maruti की कोई छोटी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सबसे सही समय हो सकता है। Alto K10, Celerio और S-Presso जैसे एंट्री-लेवल मॉडल्स पर जहां बंपर छूट मिल रही है, वहीं Swift और Brezza जैसी ज्यादा पावरफुल कारों पर भी अच्छी डील्स मौजूद हैं। डीलर से संपर्क करते समय अपनी सिटी के हिसाब से फाइनल ऑफर्स जरूर कन्फर्म करें।