Tech News
Hyundai Aura का नया कॉरपोरेट वेरिएंट लॉन्च, जानें इसमें क्या है नया
Hyundai Aura का नया कॉरपोरेट वेरिएंट लॉन्च, जानें इसमें क्या है नया
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Saturday, February 8, 2025
Hyundai Aura Corporate वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.48 लाख है, जबकि कॉरपोरेट CNG वेरिएंट की कीमत ₹8.47 लाख होगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, February 8, 2025
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aura का नया कॉरपोरेट वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.48 लाख (पेट्रोल) और ₹8.47 लाख (CNG) है। यह नया वेरिएंट S और SX ट्रिम के बीच पोजिशन किया गया है और S वेरिएंट से लगभग ₹10,000 महंगा है। वर्तमान में हुंडई ऑरा की पूरी रेंज की कीमत ₹6.54 लाख से ₹9.11 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Hyundai Aura कॉरपोरेट वेरिएंट की कीमत
Hyundai Aura Corporate वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.48 लाख है, जबकि कॉरपोरेट CNG वेरिएंट की कीमत ₹8.47 लाख होगी।
Hyundai Aura Corporate डिजाइन और फीचर्स
Aura कॉरपोरेट वेरिएंट का डिजाइन और स्टाइलिंग स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। इसमें मुख्य अंतर केवल ‘Corporate’ बैज का है। इस वेरिएंट में LED DRLs, 15-इंच स्टील व्हील्स (व्हील कवर के साथ) और रियर विंग स्पॉइलर मिलता है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट कप होल्डर, रियर AC वेंट्स, 3.5-इंच MID डिस्प्ले, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, यूएसबी कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर्स, की-लेस एंट्री, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Aura Corporate इंजन और परफॉर्मेंस
Aura के इस नए कॉरपोरेट वेरिएंट में वही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG वेरिएंट की पावर 69bhp और टॉर्क 95Nm है। यह वेरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। Hyundai Aura Corporate वेरिएंट उन यूजर्स के लिए एक नया विकल्प पेश करता है, जो किफायती कीमत पर ज्यादा फीचर्स चाहते हैं।