प्रकृति के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए नेतानार है तैयार, पहुंचने लगे हैं सैलानी

प्रकृति के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए नेतानार है तैयार, पहुंचने लगे हैं सैलानी

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Monday, December 30, 2024

Updated On: Monday, December 30, 2024

Netanara prepares for New Year celebration in nature, tourists arriving
Netanara prepares for New Year celebration in nature, tourists arriving

नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी योजना बना रहा है। लोकप्रिय पर्यटक स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए, उन स्थानों की तलाश की जा रही है जहां सुकून से नव वर्ष का स्वागत किया जा सके। ऐसा ही एक पर्यटक स्थल है छत्तीसगढ़ के जगदलपुर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित नेतानार, जो पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बन गया है।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Monday, December 30, 2024

भारत के कोने-कोने में कुदरत का अप्रतिम खजाना भरा पड़ा है। नेतानार भी एक ऐसा ही पर्यटक स्थल है, जो प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। हर उम्र के पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। धुरवा जनजाति के शहीद वीर गुंडाधुर की जन्मस्थली नेतानार अपनी हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए तो जानी ही जाती है। सर्दी के मौसम में यह और भी अधिक मनमोहक हो जाती है। सर्द हवाओं और सुबह की धुंध के बीच पर्यटक यहां की सुंदरता का आनंद लेने पहुंचते हैं। नेतानार के आस-पास के गांवों की जनजातीय संस्कृति और लोक कला भी उन्हें अपनी ओर आकर्षित करती है। अगर आप भी नए साल की शुरुआत में प्रकृति के बीच समय बिताने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

स्थानीय युवाओं को मिल रहा रोजगार

नेतानार गांव के मध्य में बहता उयधीर नाला पर्यटकों को काफी लुभाता है। यहां बम्बू राफ्टिंग का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन समिति के युवाओं को अच्छा रोजगार भी मिल रहा है। इस पर्यटन समिति के सदस्य ग्रामीण युवा फूलसिंह बताते हैं कि शासन ने उन्हें सामुदायिक वन संसाधन पत्र प्रदान किया है, जिससे पर्यटन समिति में गांव के 45 युवा जुड़े हैं। अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वर्तमान में वे पर्यटकों को स्थानीय खान-पान की सुविधा देकर उन्हें बस्तर की पारंपरिक व्यंजनों से परिचित करवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें स्थानीय मार्गदर्शक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ट्रेकिंग एवं कैंपिंग का भी ले सकेंगे आनंद

आने वाले दिनों में एडवेंचर के शौकीनों के लिए यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। पर्यटन समिति के सदस्य सोनू नाग ने बताया कि वन और पर्यटन विभाग इस साल नेतानार में पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान दे रही है। पर्यटन समिति के जरिए पर्यटकों के लिए शौचालय, बम्बू राफ्टिंग स्थल तक सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाए जाने पहल किया जा रहा है। नेतानार के ग्रामीण युवाओं की पर्यटन समिति ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नेतानार में स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखें और प्रकृति के इस अनमोल उपहार को संरक्षित करने में सहयोग करें, जिससे यहां पर देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। नेतानार का यह पर्यटन स्थल न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें