Monsoon 2025: कब देगा इस बार मॉनसून दस्तक? कहां होगी ज्यादा और कहां होगी कम बारिश, जानिये दिल्ली समेत समेत अन्य राज्यों का हाल

Monsoon 2025: कब देगा इस बार मॉनसून दस्तक? कहां होगी ज्यादा और कहां होगी कम बारिश, जानिये दिल्ली समेत समेत अन्य राज्यों का हाल

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, April 16, 2025

Categories: Forecast

Updated On: Wednesday, April 16, 2025

Monsoon 2025: कब देगा इस बार मॉनसून दस्तक? कहां होगी ज्यादा और कहां होगी कम बारिश, जानिये दिल्ली समेत समेत अन्य राज्यों का हाल

Monsoon 2025: मॉनसून 1 जून के आसपास केरल के रास्ते आता है. इसके बाद 15 से 25 जून के बीच अन्य राज्यों में पहुंचता है. दिल्ली में 26 जून को मॉनसून दस्तक देता है.

Categories: Forecast

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, April 16, 2025

Monsoon 2025: पूरे भारत में इस बार गर्मी ने जल्दी दस्तक दी है. फिलहाल भले ही गर्मी से कुछ दिनों की राहत मिली हो, लेकिन मई-जून में भीषण गर्मी के संकेत अभी से मिलने लगे हैं. मौसम विज्ञानी भी इस वर्ष मई और जून महीने में भीषण गर्मी पड़ने का संकेत दे चुके हैं. इस बीच मॉनसून 2025 (Monsoon 2025) के आगमन को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से भविष्यवाणी कर दी गई है. IMD के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि भारत में इस साल मानसून के जल्दी आने की आशंका है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है.

देश में कब दस्तक देगा मॉनसून 2025?

IMD ने मानसून को लेकर पहला पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि इस बार न केवल मॉनसून जल्द दस्तक देगा, बल्कि जुलाई से लेकर सितंबर तक झमाझम बारिश भी होगी. IMD के वैज्ञानियों के अनुसार, आगामी 1 जून को मानसून केरल में एंट्री (when kerala enter monsoon 2025) ले सकता है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (delhi me kab aayega monsoon) में 27 जून के आसपास मानसून आने की पूरी संभावना है. इस बार दिल्ली में भी सामान्य बारिश होने का अनुमान है.

कितनी होगी बारिश?

मौसम विभाग से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि मॉनसून 2025 के दौरान देशभर में बारिश जमकर होने वाली है. IMD की रिपोर्ट की मानें तो इस बार सामान्य से 105% अधिक बारिश होगी. मौसम विभाग के डीजी ने का कहना है कि इस बार देशभर में 87 सेंटीमीटर अधिक बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में बाढ़ भी आएगी. इनमें पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार समेत कई राज्य हैं.

धान समेत अन्य फसलों को होगा फायदा

समय से मॉनसून के दस्तक देने के चलते पूरे भारत में बारिश अच्छी होगी. ऐसे में इसका सीधा असर कृषि पर पड़ेगा. इसके साथ ही बारिश के होने से जमीन के अंदर जल का स्तर बढ़ेगा और पानी की कमी नहीं होगी. इसका फायदा ग्रामीण के साथ-साथ शहरों को भी होगा.

मई-जून में पड़ेगी भीषण गर्मी

IMD के पूर्वानुमान में पहले ही कहा जा चुका है कि मई और जून के दौरान गर्मी अधिक पड़ने वाली है. इन दो महीनों में गर्म लू चलेंगी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा।. मौसम विभाग 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है. ऐसे में यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है.

कहां होगी सामान्य से अधिक बारिश

मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल मराठवाड़ा और उससे सटे तेलंगाना में।

कहां होगी सामान्य से कम बारिश

बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में. कम बारिश का असर फसलों के साथ भूजलस्तर पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: 7 दिनों तक नहीं चलेगी Heatwave, IMD ने जारी किया 10 दिनों के मौसम का हाल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण