Special Coverage
ट्रंप टैरिफ से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, 786 अंक टूटने के बाद संभल गया सेंसेक्स
Authored By: Suman
Published On: Thursday, July 31, 2025
Last Updated On: Thursday, July 31, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने के ऐलान की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 786 अंक टूट गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, July 31, 2025
Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने के ऐलान की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स करीब 786 अंक टूट गया. हालांकि बाजार में गिरावट अनुमान से कम है और बाद में बाजार कुछ सुधर गया.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 785 अंकों की गिरावट के साथ 80,695.50 पर खुला और थोड़ी ही देर में 80,695.15 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 213 अंक टूटकर 24,642.25 पर खुला और गिरते हुए 24,635 तक चला गया.
हालांकि बाद में बाजार थोड़ा संभल गया. सुबह 11 बजे के आसपास सेंसेक्स महज 281 अंकों की गिरावट के साथ 81,200.56 के स्तर पर पहुंच गया. यानी बाजार में करीब 500 अंकों की रिकवरी आई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है और रूस से कच्चे तेल के आयात पर नाराजगी जताते हुए जुर्माना लगाने की बात भी की है. यह भारतीय निर्यातकों के लिए बड़ा झटका है.
हालांकि अभी भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी रहेगी और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोई न कोई डील हो जाएगी जिसके बाद टैरिफ में कमी आने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत पर दबाव बनाने की ट्रंप की रणनीति है ताकि वह डील में अच्छा फायदा हासिल कर सकें. ऐसी उम्मीद है कि डील के बाद यह रेट घटकर 20 फीसदी से नीचे आ सकती है.
शुरुआती कारोबार में कंज्यूमर ड्यूेरबल, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, ऑयल ऐंड गैस सेक्टर में आधा से 2 फीसदी की गिरावट आई.
निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब, अडानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं. दूसरी तरफ बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जियो फाइनेंशियल, एचयूएल, इटर्नल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील आदि शामिल है.
ट्रंप के टैरिफ से फार्मा, ऑटो, ऑटो एंसिलियरी, टेक्सटाइल शेयर, ज्वैलरी आदि शेयरों में भारी गिरावट आई है. आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूट गया है. रियल्टी शेयरों में भी गिरावट आई है.
बीएसई स्मॉलकेप और मिडकैप सूचकांक करीब 2 फीसदी टूट गए. बाजार खुलने के शुरुआती 10 मिनट में ही निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 452 लाख करोड़ रुपये से घटकर 449 लाख करोड़ रुपये रह गया.
जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को दर्शाने वाला सूचकांका इंडिया विक्स India VIX 7 फीसदी तक उछल गया है जिसका मतलब यह है कि आगे शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव रह सकता है.
- उधर विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. बुधवार को भी एफआईआई ने करीब 850 करोड़ रुपये की बिकवाली की. जुलाई महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने जुलाई में अब तक करीब 42,000 करोड़ रुपये की निकासी की है.
- जानकारों का कहना है कि ट्रंप टैरिफ का एक असर यह भी होगा कि विदेशी निवेशक उन सेक्टर में बिकवाली करेंगे जहां टैरिफ का असर सबसे ज्यादा होने वाला है. हालांकि रुपये में गिरावट का आईटी सेक्टर को कुछ फायदा मिल सकता है.
- अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 4.25 से 4.50 के बीच बरकरार रखा है. बैंक ने यह भी संकेत नहीं दिया है कि आगे ब्याज दरों में कटौती कब होगी. बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर इसी तरह उंची दरें लंबे समय तक बनी रहीं तो विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से अपनी पूंजी बाहर निकालेंगे.