cbse class 10th exam: दिल्ली मेट्रो ने उठाए कई कदम, जान लें कैसे होगा CBSE के छात्रों का फायदा

cbse class 10th exam: दिल्ली मेट्रो ने उठाए कई कदम, जान लें कैसे होगा CBSE के छात्रों का फायदा

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, February 15, 2025

Updated On: Saturday, February 15, 2025

cbse class 10th exam: दिल्ली मेट्रो ने उठाए कई कदम, जान लें कैसे होगा CBSE के छात्रों का फायदा

cbse class 10th exam: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं का सफर आसान बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दे रहा है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, February 15, 2025

cbse class 10th exam: दिल्ली मेट्रो शनिवार से शुरू हो रही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) की ओर से आयोजित परीक्षाओं के लिए शहर भर में मेट्रो से आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है. DMRC के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान और टिकट ऑफिस मशीन और कस्टमर केयर केंद्रों पर टिकट खरीदने के दौरान छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जा रही है. एडवायजरी के मुताबिक, सुविधाओं का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा, जो सीबीएसई की ओर से दिया गया है. बताया जा रहा है कि इससे छात्रों का समय बचेगा.

स्कूल प्रशासन को भी किया गया है सूचित

डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की घोषणा के मुताबिक परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं. छात्र-छात्राओं को दी जा रही इन सुविधाओं की जानकारी शहर के सभी स्कूल प्रशासन को भी दी गई है.

भीड़ के मद्देनजर लिया गया फैसला

लगभग 3.30 लाख छात्र-छात्राओं और हजारों स्कूल कर्मचारी शहर भर में आवागमन करेंगे. ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधा उपायों को लागू किया गया है.

10 बजे से शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फ़रवरी से 18 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फ़रवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी.

कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथियां

17 फ़रवरी : शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी
21 फ़रवरी : भौतिक विज्ञान और व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा होगी
24 फ़रवरी :  भूगोल की परीक्षा होगी
27 फ़रवरी : रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी
8 मार्च : गणित की परीक्षा होगी
11 मार्च : अंग्रेज़ी की परीक्षा होगी
19 मार्च : अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी
22 मार्च : राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी
25 मार्च : जीव विज्ञान की परीक्षा होगी
26 मार्च : लेखा शास्त्र की परीक्षा होगी

कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथियां

20 फ़रवरी : विज्ञान की परीक्षा होगी
22 फ़रवरी : फ़्रेंच, संस्कृत (कम्युनिकेटिव), संस्कृत की परीक्षा होगी
25 फ़रवरी : सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी
27 फ़रवरी : उर्दू कोर्स-ए, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उर्दू कोर्स- बी की परीक्षा होगी

 

 

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण