Gajar ka Achar: सर्दियां खत्म होने से पहले घर पर बनाकर रख लें चटपटा गाजर का अचार, सभी करेंगे खूब पसंद

Gajar ka Achar: सर्दियां खत्म होने से पहले घर पर बनाकर रख लें चटपटा गाजर का अचार, सभी करेंगे खूब पसंद

Authored By: Pooja Attri

Published On: Sunday, February 16, 2025

Updated On: Monday, February 17, 2025

Gajar ka Achar: चटपटा गाजर का अचार घर पर बनाएं
Gajar ka Achar: चटपटा गाजर का अचार घर पर बनाएं

Gajar ka Achar Recipe: आज हम आपके लिए गाजर का चटपटा अचार बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं. विंटर सीजन में बाजार में फ्रेश और मीठी गाजर बहुत आसानी से मिल जाती है. आइए जानते हैं गाजर का स्वादिष्ट अचार बनाने की सिंपल रेसिपी.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Monday, February 17, 2025

Gajar ka Achar Recipe: अचार एक भारतीय पारंपरिक आहार है, जिससे खाने के स्वाद को दोगुना बनाया जा सकता है. आमतौर पर घरों में आम, नींबू, मिर्च या फिर लहसुन का अचार खूब खाया जाता है. लेकिन क्या कभी आपने गाजर का अचार (Gajar ka Achar Recipe) ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए गाजर का चटपटा अचार (Gajar ka Achar Recipe) बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं. विंटर सीजन में बाजार में फ्रेश और मीठी गाजर बहुत आसानी से मिल जाती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप मौसम के बदलने से पहले ही घर पर गाजर का अचार बना लें. आइए जानते हैं गाजर का स्वादिष्ट अचार (Gajar ka Achar Recipe) बनाने की सिंपल रेसिपी.

गाजर का अचार (Gajar ka Achar Recipe) बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • गाजर 500 ग्राम
  • सरसों का तेल 2 बड़े चम्मच
  • राई 1 चम्मच
  • मेथी के दाने 1/2 चम्मच
  • कलौंजी 1/2 चम्मच
  • हींग 1/4 चम्मच
  • हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर 1 चम्मच
  • सौंफ पाउडर 1/2 चम्मच
  • अमचूर पाउडर 1/2 चम्मच
  • स्वादानुसार नमक

झटपट ऐसे तैयार करें गाजर का अचार (Gajar ka Achar Recipe)

  • सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से छीलकर बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें.
  • अपनी पसंद के अनुसार गाजर को लंबे या गोल टुकड़ों में काट सकते हैं.
  • अब एक कड़ाही में सरसों का तेल डालकर गर्म करें.
  • फिर इसमें मेथी दाना, कलौंजी, हींग और राई डालकर चटकाएं.
  • इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालें.
  • अब सारे मसालों को कुछ सेकंड तक खुशबू आने तक भून लें.
  • इसके बाद इसमें कटे हुए गाजर के टुकड़े डालें और अच्छी तरह से मिलाएं
  • अब कड़ाही को ढककर 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर मिलाएं.
  • लेकिन गाजर को बीच-बीच में चलाते रहे, फिर गाजर के नरम होने के बाद इसमें अमचूर पाउडर मिलाएं.
  • जब अचार पूरी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें और फिर पूरी तरह से ठंडा होने तक एक कंटेनर में स्टोर कर लें.
  • बस तैयार है आपका चटपटा (Gajar ka Achar Recipe) गाजर का अचार.

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • अपने स्वाद के अनुसार अचार (Gajar ka Achar Recipe) में मसालों की मात्रा को घटा या बढ़ा सकते हैं.
  • अगर आप चाहें तो इसमें हरी मिर्च और अदरक को भी डाल सकते हैं.
  • अगर आप इसे ठंडे और सूखे स्थान पर रखेंगे तो अचार लंबे समय तक फ्रेश बना रहेगा.
  • अचार को निकालने के लिए हमेशा ही साफ और सूखी चम्मच का उपयोग करें.
About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें