Lifestyle News
Health & Wellness : 21 दिसंबर से वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल, हेल्दी लोग बताएंगे स्वस्थ रहने के तरीके
Health & Wellness : 21 दिसंबर से वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल, हेल्दी लोग बताएंगे स्वस्थ रहने के तरीके
Authored By: स्मिता
Published On: Tuesday, December 3, 2024
Last Updated On: Thursday, May 1, 2025
हेल्थ और वेलनेस के 100 से अधिक विशेषज्ञ द्वारा विविध सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इससे सभी को संतुलित, स्वस्थ और आनंदमय जीवन शैली के लिए प्रेरणा मिलेगी। स्वास्थ्य, योग, फिटनेस और ध्यान पर भी सत्र होंगे।
Authored By: स्मिता
Last Updated On: Thursday, May 1, 2025
स्वस्थ रहने पर किसी तरह की बीमारी नहीं हो सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहना चाहिए। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जयपुर में 21-22 दिसंबर को वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हेल्थ, कॉर्पोरेट और आध्यात्मिक जगत के विशेषज्ञ और बॉलीवुड हस्तियां भी इस आयोजन में भाग लेंगी। लोगों को हेल्थ और वेलनेस के मंत्र देने और बेहतर जीवन के लिए प्रेरित करने के लिए संस्कृति युवा संस्था द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से फेस्टिवल का आयोजन (Health & Wellness) किया जायेगा।
सौ से ज्यादा विशेषज्ञ देंगे हेल्थ टिप्स
जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज के पीकॉक कोर्ट में होने वाले दो दिवसीय फेस्ट में हेल्थ, कॉर्पोरेट और आध्यात्मिक जगत के विशेषज्ञ और बॉलीवुड हस्तियां मंच सांझा करेंगी। फेस्ट में हिस्सा लेने वाले एक्सपर्ट्स की पहली सूची जारी कर दी गयी है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा बेहतर जिंदगी के लिए टिप्स और कबीर कैफ बैंड द्वारा लाइव परफ़ॉर्मेंस में एंटरटेन्मेंट की डोज मिलेगी।
फेस्टिवल के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा के अनुसार, हेल्थ और वेलनेस के 100 से अधिक विशेषज्ञ द्वारा विविध सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इससे सभी को संतुलित, स्वस्थ और आनंदमय जीवन शैली के लिए प्रेरणा मिलेगी। स्वास्थ्य, योग, फिटनेस और ध्यान पर भी सत्र होंगे। बॉलीवुड हस्तियों, प्रेरक वक्ताओं से रूबरू होने का यह एक अच्छा मंच होगा।
अभिनेता राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे बताएंगी स्वस्थ रहने के तरीके
हेल्थ एवं वेलनेस स्टार्टअप सेशन, एचआर वेलनेस सेशन, शतरंज टूर्नामेंट, स्वास्थ्य और जीवनशैली प्रदर्शनी के साथ संगीत सत्र और पुरस्कार आदि भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। संस्कृति युवा संस्था के संस्थापक पं. सुरेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने बताया कि स्पीकर्स में अभिनेता राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, मैनेजमेंट गुरु एन.रघुरामन, राजस्थान पत्रिका के राज्य संपादक अमित वाजपेई, फिल्म प्रोड्यूसर महावीर जैन, योगपीस संस्था के अध्यक्ष, योगासन प्रीमियर लीग के निदेशक योगाचार्य ढाकाराम का नाम शामिल है।
कार्डियोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ भी होंगे शामिल
इन दिनों हार्ट और डायबिटीज की समस्या सबसे अधिक लोगों में देखी जा रही है। इसलिए इसके विशेषज्ञ भी स्वस्थ रहने के तरीके बतायेंगे। गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और बेरिएट्रिक एक्सपर्ट डॉ. संदीप जैन, डायबिटीज और एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ डॉ सुनील ढंड, आरयूएचएस के पूर्व कुलपति डॉ.सुधीर भंडारी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, आईएनए सोलर के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन, जीसीएल ग्रुप के डायरेक्टर रवि सिंघल, न्यूट्रिशियन स्पेशलिस्ट करण सिंह तोमर, वरिष्ठ आरएएस अधिकारी पंकज ओझा और टैगोर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सीईओ रुचिरा सोलंकी भी बतौर एक्सपर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।
(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें : देश में नकली और घटिया दवाओं की समस्या गंभीर, 90 दवाओं के सैंपल फेल