Lifestyle News
Ram Navami 2025: राम नवमी पर इस तरह से करेंगे पूजा तो घर में होगा सुख, शांति और समृद्धि का वास
Ram Navami 2025: राम नवमी पर इस तरह से करेंगे पूजा तो घर में होगा सुख, शांति और समृद्धि का वास
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, April 5, 2025
Updated On: Saturday, April 5, 2025
Ram Navami 2025: राम नवमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भक्तजन इस दिन प्रभु राम की पूजा अर्चना करते हैं. आइए जानते हैं इस महापर्व से जुड़ी कुछ खास बातें.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Saturday, April 5, 2025
Ram Navami 2025: सनातन धर्म में राम नवमी का खास महत्व है. भगवान राम को समर्पित राम नवमी (Ram Navami 2025) का पर्व हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल राम नवमी देशभर 6 अप्रैल को मनाई जाती है. राम नवमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भक्तजन इस दिन प्रभु राम की पूजा अर्चना करते हैं. आइए जानते हैं इस (Ram Navami 2025) महापर्व से जुड़ी कुछ खास बातें.
राम नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त (Ram Navami 2025 Puja Muhurat)
राम नवमी के शुभ अवसर पर पूजा की खास महत्ता होती है. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना बेहद फलदायी माना जाता है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 06 अप्रैल की सुबह 11:08 से लेकर दोपहर 01:39 मिनट तक रहेगा. वहीं, इस दिन मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11:07 मिनट से लेकर दोपहर 12:39 मिनट तक रहेगा.
राम नवमी पर इस तरह से करें पूजा (Ram Navami 2025 Puja Method)
- राम नवमी के शुभ दिन पर सबसे पहले सुबह उठकर स्नानादि करें और साफ कपड़े पहन लें.
- फिर घर के मंदिर की साफ सफाई करके प्रभु श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें.
- अब पूजा शुरू करने से पहले अपने हाथ में अक्षत, पुष्प और जल लेकर व्रत का संकल्प करें.
- इसके बाद भगवान का आह्वान करके मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराएं.
- फिर भगवान को नए वस्त्र और आभूषण चढ़ाएं.
- इसके बाद भगवान को फूल, मिठाई, फल, खीर और पंजीरी का भोग लगाएं.
- ध्यान रहे पूजा में तुलसी दल को जरूर शामिल करें.
- इसके बाद कपूर, धूप और दीप से भगवान की आरती करें.
- फिर “राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत् तुल्यं राम नाम वरानने॥” और “ॐ श्री राम जय राम जय जय राम” इन मंत्रों का जाप करें.
- इसके बाद रामायण या रामचरितमानस का पाठ करें और फिर आरती करें.
- अब पूजा को खत्म करते हुए भगवान से भूल-चूक के लिए माफी मांगे.
राम नवमी पर बनाएं खास भोग (Ram Navami 2025 Bhog)
भगवान राम के जन्मोत्सव पर खास तौर पर खीर और पंजीरी का भोग लगाया जाता है. इससे भगवान राम बेहद प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा भोग में मिठाई, फल और अन्य पारंपरिक पकवान का भी भोग लगाया जा सकता है.
राम नवमी पर पूजा के फायदे (Ram Navami 2025 Puja Benefits)
राम नवमी का पर्व भगवान प्रभु श्रीराम के आदर्शों- धर्म, मर्यादा, सत्य और त्याग की याद दिलाता है. इसके अलावा इस पावन दिन पर पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को सुख, शांति और समृद्धि मिलती है.