Sports News
Mumbai Indians : रोचक रहा है मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर, जानें किन खिलाड़ियों ने पलट दी बाजी
Mumbai Indians : रोचक रहा है मुंबई इंडियंस का अब तक का सफर, जानें किन खिलाड़ियों ने पलट दी बाजी
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, May 23, 2025
Last Updated On: Friday, May 23, 2025
Mumbai Indians Indian Premier League 2025 : क्रिकेट के जानकारों की मानें तो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का अब तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Friday, May 23, 2025
Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans), पंजाब किंग्स (punjab kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं. चारों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का बेहद रोचक रहा है. कमजोर शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने फिल्मी अंदाज में प्ले-ऑफ की जगह पक्की.
लगातार 2 हार से भी नहीं टूटा मनोबल
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की अगुआई में अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस से लगातार हार के साथ की. बावजूद इसके हिम्मत और हौसला बरकरार रखा. टूर्नामेंट में 5 मैच तक प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस सबसे नीचे थी, लेकिन इसके बाद अच्छा प्रदर्शन करके अब वो प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना चुकी है. सूर्यकुमार यादव, रेयान रिकेल्टन, मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेज बढ़त मिली।
कई खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि पहले पांच मैच में सिर्फ एक जीत के साथ एमआई के लिए ये सबसे निराशाजनक सीजन होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इकलौती जीत ने थोड़ी राहत दी, लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दो और हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लगातार अच्छा खेलने वाली मुंबई इंडियंस अब प्ले ऑफ में है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रयान रिकल्टन, मिचेल सैंटर जैसे खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में सबसे शानदार वापसी की है.
कुछ यूं हुई नाटकीय शुरुआत
मुंबई इंडियंस के साथ 13 अप्रैल को नाटकीय शुरुआत हुई. दरअसल, मुंबई इंडियंस को एक के बाद एक छह मैच में लगातार जीत मिली. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद पर दो बार, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीते. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में तेज छलांग लगाई.
दिल्ली कैपिटल्स पर जीत थी कमाल
बारिश प्रभावित मैच में गुजरात टाइटंस से मामूली हार के बावजूद मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शानदार रहा. वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स पर 59 रन की शानदार जीत दर्ज की और प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. शुरुआती लीग मैचों में जो टीम बेहद कमजोर दिख रही थी, अब वो आईपीएल 2025 के सबसे मजबूत दावेदारों में एक है.
मुंबई इंडियंसः रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.