Diva Jaimin Shah: कौन हैं दीवा शाह जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं सर्च, बनने वाली हैं गौतम अदाणी की बहू

Diva Jaimin Shah: कौन हैं दीवा शाह जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं सर्च, बनने वाली हैं गौतम अदाणी की बहू

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, January 23, 2025

Diva Jaimin Shah: कौन हैं दीवा शाह जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं सर्च, बनने वाली हैं गौतम अदाणी की बहू

Diva Jaimin Shah:  देश के टॉप उद्योगपतियों में शुमार अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani, chairman of the Adani Group) के बेटे जीत अदाणी की शादी की दीवा जैमिन शाह से होने जा रही है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, January 23, 2025

Jeet Adani Diva Jaimin Shah Wedding: उद्योगजगत की बात करें तो वर्ष 2024 में नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की चर्चा रही. साल भर इसी शादी ने सुर्खियां बंटोरी. इनकी शादी के आगे फिल्म स्टार्स की शादी भी फीकी पड़ गई है. अब साल की शुरुआत के साथ ही अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani, chairman of the Adani Group) के बेटे जीत अदाणी की शादी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर चर्चा अभी से गरम है. जीत की शादी कारोबारी दीवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) के साथ हो रही है. शादी बेहद सादे अंदाज में होगी. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में पहुंचे गौतम अदाणी ने साफ-साफ कहा है कि उनके बेटे जीत अदाणी की दीवा शाह के साथ शादी बेहद सादे समारोह में और परंपरागत तरीके से होगी. इस स्टोरी में हम बता रहे हैं कि गौतम अदाणी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह के बारे में हर वह जानकारी, जो आप नहीं जानते होंगे.

हीरा कारोबारी की बेटी हैं दीवा

गौतम अदाणी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) सूरत (गुजरात) के एक बड़े हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. दीवा शाह के पिता की डायमंड कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है. वर्ष 1976 में इस डायमंड कंपनी की शुरुआत चीनू दोशी और दिनेश शाह ने मिलकर की थी. फिलहाल दीवा के पिता जैमीन शाह कंपनी के डायरेक्टर हैं.

कारोबार में पिता की मदद करती हैं दीवा

पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छी दीवा शाह अपने पिता के डायमंड के कारोबार में मदद करती हैं. सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने जैमिन शाह के अलावा जिगर दोशी, अमित दोशी और योमेश शाह को कंपनी के काम में शामिल किया और टीम को मजबूत किया. दीवा की नेट वर्थ क्या है? इस बारे में ज्‍यादा जानकारी तो उपलब्‍ध नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि दिवा जैमिन शाह भी करोड़ों की मालकिन हैं. सादगी पसंद और लाइमलाइट से दूर रहने वालीं दीवा लग्‍जरी लाइफ जीती हैं.

सगाई के बाद आईं चर्चा में

निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने वालीं दिवा शाह जीत अदाणी के साथ के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. दीवा शाह और जीत अदाणी की लव मैरिज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय तक अफेयर के बाद दोनों के परिवारों की सहमति से यह शादी हो रही है.

7 फरवरी को होगी जीत-दीवा की शादी

यहां पर बता दें कि जीत और दीवा शाह की सगाई 12, मार्च 2023 को हुई थी. यह सगाई समारोह अहमदाबाद के एक होटल में आयोजित था. इसमें परिवार के करीबी और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. अब 7 फरवरी, 2025 को दोनों की शादी होने जा रही है. बताया जा रहा है कि यह शादी बिना किसी तामझाम के होगी.

यह भी पढ़ें :  जारी रहेगी बंगाल के अधिकारियों की लड़ाई, सीएम ममता बनर्जी ने किया साफ

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण