Jammu Kashmir Mysterious Death: ना बैक्टीरिया ना वायरस, क्या है J&K में 17 मौतों का रहस्य? दिल्ली तक हड़कंप

Jammu Kashmir Mysterious Death: ना बैक्टीरिया ना वायरस, क्या है J&K में 17 मौतों का रहस्य? दिल्ली तक हड़कंप

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, January 22, 2025

Jammu Kashmir Mysterious Death: ना बैक्टीरिया ना वायरस, क्या है J&K में 17 मौतों का रहस्य? दिल्ली तक हड़कंप

Jammu Kashmir Mysterious Death: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में 17 लोगों की मौत का रहस्य अब तक कायम है. इसमें साजिश की आशंका के मद्देनजर भी जांच की जा रही है.

Jammu Kashmir Mysterious Death: जम्मू-कश्मीर का राजौरी जिला इन दिनों देशभर में चर्चा में है. इसका कारण है जिले के एक गांव में तीन परिवारों के 17 लोगों की रहस्यमय मौत. राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक हड़कंप मचा हुआ है. राज्य सरकार अब तक इन 17 मौतों के रहस्य पर से पर्दा नहीं हटा पाई है. इस बीच हालात का जायजा लेने के लिए 16 सदस्यों की एक केंद्रीय टीम इस गांव में पहुंची है, जहां पर 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उधर, साजिश के एंगल से जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी अलर्ट पर है. पुलिस ने अब तक महामारी फैलने की आशंका से इन्कार किया है. यह अलग बात है कि मेडिकल टीमों ने जांच के लिए नमूने जरूर इकट्ठा कर लिए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता पहले ही कह चुके हैं कि जांच और नमूनों से यह जाहिर होता है कि ये मौतें बैक्टीरिया या वायरल मूल की किसी संक्रामक बीमारी के चलते नहीं हुई हैं? इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य का भी कोई पहलू शामिल नहीं है.

साजिश का शक, जांच के लिए बनाई गई टीम

3 परिवारों के 17 लोगों की मौतों ने पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे को भी चिंता में डाल दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने इन मौतों की आपराधिक साजिश के पहलू की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है. हैरत की बात यह है कि अचानक हुईं इतनी सारी मौत गांव के 3 परिवारों तक सीमित है, लेकिन अब इससे अन्य ग्रामीण भी चिंतित हैं. उन्हें डर है कि कहीं यह बीमारी अन्य लोगों तक ना पहुंच जाए.

क्या थे शरीर में लक्षण ?

मिली जानकारी के अनुसार, राजौरी शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच यें 17 मौतें हुई हैं. जान गंवाने से पहले इन मरीजों में बुखार, दर्द, मतली, बहुत पसीना आना और बेहोशी के लक्षण नजर आए थे. शारीरिक परेशानी के चलते मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही दिनों के भीतर सभी 17 लोगों की मौत हो गई.

एक परिवार ने खोए 9 लोग

इस रहस्यमयी बीमारी के चलते गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम ने अपने परिवार के 9 सदस्यों को खो दिया. हैरत की बात यह है कि 9 में से 7 बच्चे भी शामिल हैं. कुछ दिन पहले ही मोहम्मद असलम की बेटी की भी इस बीमारी से मौत हो गई. रहस्यमय मौतों के कारण अब आसपास के गांवों में भी दहशत बढ़ने लगी है. ऐसे में एहतियातन इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. हालात को देखते हुए कई ग्रामीणों को सरकारी आवास में ले जाया गया है.

बैक्टीरिया या वायरस से सीएम का इन्कार

इस बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी मौतों पर सीएम उमर अब्दुल्ला (Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah) का कहना है कि इन मौतों की जांच की गई है और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कोई बैक्टीरिया या वायरस नहीं था – जो मौतें हुई हैं वे सभी मौतें तीन परिवारों में हुईं, लेकिन हमें अभी तक 17 मौतों के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण