Delhi Water Crisis: दिल्लीवालों के लिए नई मुसीबत, क्या आपके इलाकों में भी नहीं आएगा 2 दिन पानी? चेक करें लिस्ट

Delhi Water Crisis: दिल्लीवालों के लिए नई मुसीबत, क्या आपके इलाकों में भी नहीं आएगा 2 दिन पानी? चेक करें लिस्ट

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, February 21, 2025

Updated On: Friday, February 21, 2025

Delhi Water Crisis: दिल्लीवालों के लिए नई मुसीबत, क्या आपके इलाकों में भी नहीं आएगा 2 दिन पानी? चेक करें लिस्ट
Delhi Water Crisis: दिल्लीवालों के लिए नई मुसीबत, क्या आपके इलाकों में भी नहीं आएगा 2 दिन पानी? चेक करें लिस्ट

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (21 फरवरी) और शनिवार (22 फरवरी) को पानी की आपूर्ति (Delhi Water Crisis) नहीं होगी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, February 21, 2025

Delhi Water Crisis: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है, क्योंकि 2 दिन तक आपको पानी की दिक्कत आएगी. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार (21 फरवरी) और शनिवार (22 फरवरी) को पानी नहीं आएगा, ऐसे में लोगों को संभल कर इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है. इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की ओर से दी गई है. इसके साथ ही लोगों से पानी का इस्तेमाल संभाल करने का अनुरोध किया गया है.

डेढ़ दर्जन से अधिक इलाकों में रहेगी किल्लत

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, DJB के भूमिगत जलाशय की सफाई और रखरखाव कार्य के चलते राजधानी में डेढ़ दर्जन से अधिक इलाकों में शुक्रवार (21 फरवरी) और शनिवार (22 फरवरी) को पानी की आपूर्ति (Delhi Water Crisis) नहीं होगी. पानी किल्लत से प्रभावित होने वाले इलाकों में जंगपुरा और लाजपतनगर समेत कई वीआईपी इलाके भी हैं.

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी ?

  • जंगपुरा (Jangpura)
  • लाजपत नगर (Lajpat Nagar)
  • भोगल (Bhogal)
  • ब्लॉक-6 कालकाजी (Block-6 Kalkaji)
  • कैलाश कुंज (Kailash Kunj)
  • नेहरू अपार्टमेंट (Nehru Apartment)
  • अरबिंदो मार्केट (Aurobindo Market)
  • गीता कॉलोनी (Gita Colony)
  • मयूर विहार फेज 3 (Mayur Vihar Phase 3)
  • मयूर विहार फेज 2 का पॉकेट ए बी, सी एवं डी (Pocket A B, C & D of Mayur Vihar Phase 2)
  • बीबी ब्लॉक बीपीएस ईस्ट शालीमार बाग (BB Block BPS East Shalimar Bagh)
  • ए2/एलआईजी एकता अपार्टमेंट पश्चिम विहार (A2/LIG Ekta Apartment Paschim Vihar)
  • मादीपुर पॉकेट-11 डीडीए फ्लैट (Madipur Pocket-11 DDA Flats)
  • जसोला विहार (Jasola Vihar)
  • सी-5 डी ब्लॉक जनकपुरी (C-5 D Block Janakpuri)
  • ईएससी-ई-ब्लॉक विकासपुरी (A-2 Block Janakpuri)
  • ए-2 ब्लॉक जनकपुरी (A-2 Block Janakpuri)

DJB करता है वैकल्पिक इंतजाम

जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन या सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां पर बता दें कि खोदाई या अन्य मरम्मत कार्यों के चलते दिल्ली में पानी की समस्या होती है, लेकिन जल बोर्ड इसके लिए टैंकर जैसी सुविधा भी मुहैया कराता है, जिससे जनता को अधिक दिक्कत नहीं हो.

टैंकर के लिए इन नंबरों पर कॉल करें

केंद्र संपर्क नंबर
अशोक विहार 27304656, 24306089
पंजाबी बाग 25223658
आरके पुरम 26100844, 26193928
ग्रेटर कैलाश-1 29234746, 29234747
कंट्रोल रूम 1916
पश्चिम विहार 25747679, 25752559, 2575260
मंडावली 22787812
जागृति 22374894, 22374927

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Love Rashifal 21 February 2025: किसकी ‘Love Life’ पर असर डालेगा व्याघात योग? जानने के लिए पढ़िये लव राशिफल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें