नीतीश ने नहीं, उनके बेटे निशांत ने भाजपा नेता का नाम लेकर कहा, CM तो नीतीश कुमार ही होंगे

नीतीश ने नहीं, उनके बेटे निशांत ने भाजपा नेता का नाम लेकर कहा, CM तो नीतीश कुमार ही होंगे

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, April 15, 2025

Updated On: Tuesday, April 15, 2025

निशांत कुमार ने भाजपा नेता का नाम लेकर नीतीश कुमार को CM बताया
निशांत कुमार ने भाजपा नेता का नाम लेकर नीतीश कुमार को CM बताया

जैसे-जैसे मौसम में गर्मी आ रही है, बिहार की राजनीति में भी उबाल आ रहा है. दिल्ली से लेकर पटना तक बैठकों और बयानों का दौर शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा ? किसे अपना उम्मीदवार घोषित करेगी, इसको लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से कुछ भी कहा जाए, लेकिन NDA के नेता लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का ही नाम ले रहे हैं. अब तो नीतीश के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जिक्र करते हुए इस पर मुहर लगा दी है.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Tuesday, April 15, 2025

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, लेकिन इस बार बयानबाजी की अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नहीं, बल्कि उनके बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने की है. लंबे समय तक राजनीतिक रूप से सक्रिय न रहने वाले निशांत ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है. निशांत कुमार ने एक कहा, “मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही रहेंगे, चाहे जो भी कहे. मुख्यमंत्री (CM of Bihar) पद को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.” मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर निशांत ने कहा, “नीतीश कुमार को भाजपा क्यों नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री? अभी तो अमित अंकल (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah) खुद बोल कर गए हैं. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) भी कह रहे हैं कि नीतीश जी 15 साल तक हमारे नेता रहे हैं. ऐसे में सवाल ही कहां है?”

भाजपा नेताओं के बयानों का दिया हवाला

निशांत ने अपने बयान में भाजपा के दोनों प्रमुख नेताओं – अमित शाह (Amit Shah) और सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) – के बयानों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि गठबंधन की स्पष्ट सहमति और विश्वास नीतीश कुमार (Nitish) के नेतृत्व में ही कायम है.

पहली बार राजनीति में इतनी स्पष्टता से बोले निशांत

अब तक सियासी मंचों से दूरी बनाकर रखने वाले निशांत कुमार की यह सीधी और मुखर टिप्पणी बिहार की राजनीति में उनकी संभावित सक्रिय भूमिका के संकेत भी दे रही है. यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में विपक्ष और कुछ विश्लेषक नीतीश कुमार की भूमिका और स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे.

गठबंधन में मजबूती का संदेश

निशांत का यह बयान केवल पारिवारिक समर्थन नहीं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) के बीच फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि गठबंधन में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की स्थिति अडिग और निर्विवाद है.

खुद के सवाल को चालाकी से टाल गए निशांत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर राजनीति में आने के सवाल को टाल दिया. हालांकि, उन्होंने अपने पिता की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं.

हालांकि, इस बार भी जब मीडिया ने उनसे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के बारे में पूछा, तो निशांत ने इसे एक बार फिर टाल दिया. उन्होंने न तो राजनीति में आने की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया. पिछले एक साल से जदयू के कई हलकों में निशांत कुमार के राजनीतिक प्रवेश की संभावना पर चर्चा होती रही है. शुरुआत में कई नेताओं ने उनकी राजनीतिक सक्रियता को लेकर संदेह जताया था. लेकिन हाल के दिनों में निशांत द्वारा लगातार मुखर और साफ बयानों से यह संकेत मिलने लगे हैं कि वह पार्टी और राज्य की राजनीति को लेकर गंभीरता से सोच रहे हैं.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें