फर्जी बाबाओं पर गाज, मुसलमानों को विकास का राज: संजय निषाद का ऐलान

फर्जी बाबाओं पर गाज, मुसलमानों को विकास का राज: संजय निषाद का ऐलान

Authored By: Nishant Singh

Published On: Tuesday, July 8, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025

Sanjay Nishad Statement: फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई की मांग, मुसलमानों को विकास में भागीदारी देने की बात, राजनीतिक और सामाजिक सुधार पर जोर.
Sanjay Nishad Statement: फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई की मांग, मुसलमानों को विकास में भागीदारी देने की बात, राजनीतिक और सामाजिक सुधार पर जोर.

संजय निषाद ने फर्जी बाबाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा- "अब कानून का डंडा चलेगा, ढोंगियों की दुकाने बंद होंगी." साथ ही ओवैसी पर सीधा वार करते हुए बोले- "जालीदार टोपी वाले मुसलमानों को अंधे कुएं में ढकेल रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार उन्हें रोशनी दिखाएगी." उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला- "60 साल में मुसलमानों को वोट के बदले गरीबी मिली, अब उन्हें हक और सम्मान मिलेगा." आदिवासी राष्ट्रपति पर भी बोले- "मोदी सरकार ने इतिहास रच दिया."

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025

Sanjay Nishad Statement: उत्तर प्रदेश की सियासी गलियों में फिर उठी गरज- संजय निषाद ने फर्जी बाबाओं पर बोला सीधा हमला और ओवैसी को लपेटा करारे जवाबों में. उन्होंने खुलकर कहा, “हमारी सरकार में न कोई ढोंगी बचेगा, न मुसलमान डरेगा.” एक तरफ छांगुर बाबा जैसे फर्जीवाड़े करने वालों पर कानून का डंडा चलेगा, तो दूसरी तरफ जालीदार टोपी पहनकर मुस्लिम समाज को गुमराह करने वालों की चाल भी बेनकाब होगी. निषाद बोले- “अब कोई धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करेगा, और न ही मुसलमानों को ठगा जाएगा. अब समय आ गया है कि मुसलमान सिर्फ नमाज़ी नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर भी बने.”

यूपी में छांगुर बाबा के खिलाफ हुई कार्रवाई पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि आरोपी पर ऐसी कार्रवाई हो ताकि समाज को भ्रमित करने वाले ऐसे फर्जी बाबा पैदा न हो पाएं.

संजय निषाद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “लोकतंत्र में अवैध काम करना कहीं से भी सही नहीं है. पिछली सरकार में इस तरह के जितने भी अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था, हमारी सरकार में अब उन्हें सजा होगी. मैं धन्यवाद दूंगा कि हमारी सरकार ने बहुत तेजी के साथ इस मामले में कार्रवाई की है. मैं मांग करता हूं कि आरोपी पर ऐसी कार्रवाई हो ताकि समाज को भ्रमित करने वाला ऐसा फर्जी बाबा पैदा न हो पाए. मैं मानता हूं कि धर्म जीवन का आधार है, उसे बदनाम न किया जाए. विपक्ष को भी ऐसे लोगों के समर्थन में आवाज उठानी बंद करनी चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में देश उनके खिलाफ होगा.”

संजय निषाद ने ओवैसी के बयान पर कहा, “यही जालीदार टोपी वाले लोग मुसलमानों को जाल में फंसाकर धार्मिक रूप से अंधा बना रहे हैं, ताकि वे इनका झंडा उठा सकें और अपनी पीठ पर डंडा बजवा सकें. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि मुसलमानों की हालत देश में काफी खराब है. मैं पूछना चाहता हूं कि उनकी इस हालत के लिए कौन जिम्मेदार है? पिछले 60 सालों में मुसलमान कांग्रेस को वोट दे-देकर गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. ये गरीबी बढ़ाएंगे और हम उनकी सेवा करेंगे. इसलिए हमारी सरकार चाहती है कि मुसलमान का बेटा धर्म का पालन भी करे और साथ ही डॉक्टर-इंजीनियर भी बने. हमारी सरकार में मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं.”

संजय निषाद ने मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, “ये लोग उनको राष्ट्रपति बनाते थे, जिन्होंने देश को हड़पा था. बड़े-बड़े जमींदारों को खोज-खोजकर लाते थे और उन्हें राष्ट्रपति बनाते थे. हालांकि, हमारी सरकार में एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया जाता है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया है.”

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें