UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का मौका, जानिये वैकेंसी और सैलरी समेत हर डिटेल

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का मौका, जानिये वैकेंसी और सैलरी समेत हर डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, March 29, 2025

Updated On: Saturday, March 29, 2025

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का मौका, जानिये वैकेंसी और सैलरी समेत हर डिटेल
UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का मौका, जानिये वैकेंसी और सैलरी समेत हर डिटेल

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में दारोगा समेत अन्य पदों पर भर्ती निकलने वाली है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, March 29, 2025

UP Police Bharti 2025: अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police Recruitment) में भर्ती होकर पब्लिक की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए मौका भी आ गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (UP Police Recruitment 2025) का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इसके जरिये कुल 19,220 पदों पर पुलिस के जवानों की भर्ती की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा.

कैसे करें चेक

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद सक्षम उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां पर किस विभाग में कितनी वैकेंसी निकली हैं? इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

किस विभाग में होगी कितनी भर्ती recruitments department

  • पीएसी कांस्टेबल: 9,837 (PAC Constable: 9,837)
  • स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स कांस्टेबल:1,341 (Special Security Force Constable: 1,341)
  • पीएसी महिला कांस्टेबल (बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर): 2,282 पद
  • सिविल पुलिस कांस्टेबल: 3,245 (Civil Police Constable: 3,245)
  • सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल: 2,444 (Armed Police Constables: 2,444)
  • घुड़सवार पुलिस कांस्टेबल: 71 (Mounted Police Constable: 71)
  • कुल पद: 19,220 (Total Posts: 19,220)

लिखित परीक्षा से होगी शुरुआत

यूपी पुलिस में भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, अंकगणित, और हिंदी विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT)

भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी परीक्षाओं से गुजरना होगा.

दस्तावेज़ सत्यापन Document Verification

लिखित और शारीरिक दक्षता की बाधा पार करने के बाद उम्मीदवारों को अपने प्रमाणपत्रों की जांच करवानी होगी. इनमें स्कूल से लेकर अन्य प्रमाणपत्र शामिल हैं.

चिकित्सा परीक्षण medical examination

लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद लोगों को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए मेडिकल फिटनेस बहुत ही जरूरी होगा. भर्ती प्रक्रिया का यह अंतिम चरण है, जिसमें लोगों को अनिवार्य रूप से अपना चिकित्सा परीक्षण करवाना पड़ता है.

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  •  रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ) अपलोड करें.
  • ऑनलाइन फीस जमा करें (जनरल/ओबीसी: 400 रुपये, एससी/एसटी: 300 रुपये)

सबसे जरूरी बात यह है कि आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें. यह जरूरी है. अगर कहीं कोई दिक्कत आती है तो आपके पास इस का प्रमाण होगा कि आपने पुलिस भर्ती के लिए विधिवत आवेदन किया है. यह भी जान लें कि लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, हिंदी, रीजनिंग और मैथ्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं, दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षाओं के लिए फिटनेस जरूरी है.

कितनी मिलेगी सैलरी?

7वें वेतन आयोग के अनुसार, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल को हर महीने 21,700 रु का बेसिक सैलरी मिलेगी. इनका वेतनमान 5,200 से 20,200 तक है और ग्रेड पे 2,000 रुपये है.

महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की संभावित तिथि: अप्रैल 2025 के अंत तक
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: जल्द घोषित होगी.
  • लिखित परीक्षा की तिथि: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी.
About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें