Special Coverage
पांच साल में 3020 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, अब क्या होगा इस शेयर में
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, July 30, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
जीई वर्नोवा टीऐंडी इंडिया (GE Vernova T&D India) पिछले पांच साल में 3,020 फीसदी से ज्यादा की उछाल ले चुका है. बुधवार को इस शेयर में पांच फीसदी का अपर सर्किट लग गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) जीई वर्नोवा टीऐंडी इंडिया (GE Vernova T&D India) पिछले पांच साल में 3,020 फीसदी से ज्यादा की उछाल ले चुका है. बुधवार को इस शेयर में पांच फीसदी का अपर सर्किट लग गया. इस शेयर में अब भी अच्छी बढ़त की गुंजाइश देखी जा रही है और कई ब्रोकर ने इसके लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं.
बुधवार को जीई वर्नोवा का शेयर पांच फीसदी की उछाल के साथ बीएसई पर 2,604.25 रुपये पर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया जिसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया.
पांच साल पहले की बात करें तो 31 जुलाई 2020 को यह शेयर महज 83.40 रुपये का था. इस तरह पिछले साल में इसने 3,020 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. यही नहीं पिछले एक साल में यह शेयर करीब 61 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. एक साल पहले जुलाई 2024 में यह शेयर 1,617 रुपये का था. पिछले छह महीने में ही यह शेयर करीब 51 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है.
क्या करती है कंपनी
जीई वर्नोवा भारत में एनर्जी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और जीई वर्नोवा टीऐंडी इंडिया इसकी सहायक कंपनी है. यह भारत में ग्रिड सोल्युशन कारोबार में लगी है. अमेरिका के जीई समूह की भारत में 100 साल से भी मौजूदगी है. जीई वर्नोवा पावर जरनेशन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन में मीडियम वोल्टेज से हाई वोल्टेज प्रोडक्ट और सोल्युशन की सप्लाई कारोबार में मजबूत है.
शानदार नतीजे
कंपनी ने हाल में शानदार वित्तीय नतीजे जारी किए थे. जून 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 117 फीसदी की उछाल के साथ 291 करोड़ रुपये पहुंच गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा महज 134 करोड़ रुपये ही था. इस दौरान कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू भी 39 फीसदी बढ़कर 1,330 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का एबिट्डा 113 फीसदी बढ़कर 388 करोड़ रुपये हो गया.
ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2,276 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है. इसी तरह एमके ग्लोबल ने भी इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस करीब 32 फीसदी बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है. नुवामा ने भी इस कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 2250 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है. एमके ग्लोबल का कहना है कि कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और टेंडर का पाइपालन मजबूत है. इससे यह भरोसा है कि कंपनी की आगे भी कमाई बेहतर हो सकती है.
हालांकि यह बात निवेशकों को ध्यान रखनी चाहिए कि किसी भी शेयर का पिछला प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं होती कि आगे भी उसका प्रदर्शन बेहतर होगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)
यह भी पढ़ें :- शेयर कारोबार से जुड़े NSDL के IPO की खूब चर्चा, क्या करना चाहिए निवेश