Entertainment News
सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर आशना श्रॉफ से रचाई शादी, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर आशना श्रॉफ से रचाई शादी, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, January 2, 2025
Last Updated On: Thursday, January 2, 2025
सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी रचा ली है। दोनों ने एक पोस्ट के जरिये शादी की घोषणा की। शेयर की गई तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। अरमान की पत्नी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, यूट्यूबर और ब्यूटी ब्लॉगर हैं, जिनके लाखों में फॉलोअर्स हैं। वर्ष 2023 में उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लग्जरी फैशन इंफ्लुएंसर का खिताब भी मिल चुका है।
Authored By: अंशु सिंह
Last Updated On: Thursday, January 2, 2025
अरमान (Arman Mallik) और आशना (Aashna Shroff) साल 2017 से डेटिंग कर रहे थे। साल 2023 में उन्होंने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को एक खास अंदाज में प्रपोज किया था। बाद में अक्टूबर 2023 में दोनों ने सगाई भी कर ली। अब नए साल की शुरुआत में अरमान और आशना हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों की शादी रिश्तेदार और दोस्तों की उपस्थिति में हुई। अरमान ने जहां शादी में पीच कलर की शेरवानी और उससे मेल खाती हुई पगड़ी पहनी थी। वहीं, आशना ने गहरे नारंगी रंग का लहंगा पहना था और साथ में मैचिंग दुपट्टा लिया था, जिसमें गोल्डन कारीगरी थी। उन्होंने पारंपरिक ज्वैलरी पहनी थी, जैसे चोकर, मांग टीका एवं कंगन।
सेलिब्रेटीज से लेकर फैन्स ने दी दोनों को बधाई
अरमान ने तस्वीरों के साथ एक छोटा-सा पोस्ट लिखा है, ‘ तू ही मेरा घर’ । ये वैसे यह उनके ताजा म्यूजिक सिंगल का भी टाइटल है। तस्वीरों को देखने के बाद तो बॉलीवुड सेलिब्रेटीज से लेकर फैन्स के बधाई संदेश आने शुरू हो गए। अभिनेत्री सोफी चौधरी, आहना कुमार, वरुण धवन, प्रानूतन आदि ने दोनों को शादी की बधाई दी है। बहरहाल, अरमान और आशना जीवन के नए सफर को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरों पर खिली मुस्कुराहट बता रही है कि वे इस रिश्ते को लेकर कितने खुश हैं। एक तस्वीर में आशना स्टेज पर कुछ कस्में खाते दिखाई दे रही हैं।
अरमान ने कई हिट गीतों को दी है आवाज
29 वर्षीय अरमान मलिक ने बॉलीवुड के कई हिट गीत गाए हैं। उन्होंने फिल्म तारे जमीं पर, की एंड का, बागी, दो और दो प्यार, द गोट लाइफ आदि फिल्मों में गीत गाए हैं। फिल्म ‘अजहर’ का बोल दो न जरा गाना हो या फिल्म ‘हीरो’ का मैं हूं हीरो तेरा गीत, दोनों गीतों को अरमान ने अपनी सुरीली आवाज दी है। इनके अलावा, फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ का गाना- जब तक भी काफी लोकप्रिय रहा है। गीतों के जरिये उन्होंने श्रोताओं के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस साल अरमान लोकप्रिय सिंगर ED शीरन (ED Sheeran) के साथ मुंबई कंसर्ट में भी परफॉर्म करते नजर आए थे।
ये भी पढ़े : Family Man Season 3 OTT रिलीज डेट: जानें कब और कहां देखें मनोज बाजपेयी की थ्रिलर सीरीज