Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि फलाहार के बेस्ट है स्वाद और एनर्जी से भरपूर साबूदाना टिक्की, नोट कर लीजिए रेसिपी

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि फलाहार के बेस्ट है स्वाद और एनर्जी से भरपूर साबूदाना टिक्की, नोट कर लीजिए रेसिपी

Authored By: Pooja Attri

Published On: Saturday, February 22, 2025

Updated On: Saturday, February 22, 2025

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि फलाहार के बेस्ट है स्वाद और एनर्जी से भरपूर साबूदाना टिक्की, नोट कर लीजिए रेसिपी
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि फलाहार के बेस्ट है स्वाद और एनर्जी से भरपूर साबूदाना टिक्की, नोट कर लीजिए रेसिपी

Sabudana Tikki Recipe: आज हम आपके लिए साबूदाना की टिक्की बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. स्वाद में चटपटी साबूदाना टिक्की को महाशिवरात्रि व्रत के दौरान फलाहार में झटपट बनाकर तैयार किया जा सकता है.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Saturday, February 22, 2025

Sabudana Tikki Recipe: साबूदाना हाई फाइबर से भरपूर एक साबुत अनाज है, जिसे वेट लॉस से लेकर व्रत के दौरान खूब चाव से खाया जाता है. इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे कई एंटी ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जिससे सेहत को ढेरों लाभ मिलते हैं. आमतौर पर घरों में साबूदाना की खिचड़ी फलाहार के लिए बनाई जाती है. लेकिन अगर आप साबूदाना को एक ही तरह से खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए साबूदाना की टिक्की बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. स्वाद में चटपटी साबूदाना टिक्की को महाशिवरात्रि व्रत के दौरान फलाहार में झटपट बनाकर तैयार किया जा सकता है. इसका स्वाद बड़ों से लेकर बच्चों को भी खूब पसंद आता है. आइए जानते हैं फलाहार के लिए साबूदाना टिक्की बनाने की बेहद आसान रेसिपी.

साबूदाना टिक्की बनाने के लिए जरूरी सामग्री-

  • सोयाबीन 1 कप
  • आलू 2 उबले हुए
  • हरी मिर्च 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक 1/2 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • धनिया पत्ती 1/4 कप (बारीक कटी हुई)
  • धनिया पाउडर 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
  • गरम मसाला 1/4 चम्मच
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • तलने के लिए घी या रिफाइंड

यह भी पढ़ें: Makhana Tikki: नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी तो फटाफट तैयार करें मखाना टिक्की, व्रत के लिए भी है रहेगी बेस्ट रेसिपी

ऐसे तैयार करें फलाहारी साबूदाना टिक्की

  • सबसे पहले 1 कप सोयाबीन को 2 से 3 घंटों तक पानी में भिगोकर रख दें.
  • फिर इसमें से एक्स्ट्रा पानी निकालें और भीगे हुए सोयाबीन को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें.
  • अब उबले हुए आलू को भी छीलें और अच्छी तरह से मैश कर लें.
  • इसके बाद एक बड़े बाउल में पिसे हुए साबुदाना, मैश्ड आलू, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती, लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला, नमक और हरी धनिया पत्ती डालें.
  • अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और छोटी-छोटी लोइयां बनाकर टिक्की की शेप दें.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025 पर करना है भोले को प्रसन्न तो लगाएं भांग की ठंडाई का भोग, ये रही आसान रेसिपी

  • इसके बाद एक पैन में तलने के लिए तेल डालकर गर्म करें.
  • फिर जब तेल गर्म हो जाएं तो इसमें तैयार टिक्कियों को डालें.
  • इसके बाद इन्हें दोनों तरफ से क्रिस्पी और गोल्डन होने तक अच्छी तरह से फ्राई कर लें.
  • अगर आप टिक्कियों डीप फ्राई नहीं करना चाहते तो थोड़े से तेल की मदद से रोस्ट भी कर सकते हैं.
  • बस तैयार हैं आपकी मजेदार व्रत के लिए स्पेशल साबूदाना टिक्की.
  • अब इन्हें व्रत वाली चटनी या फिर दही के साथ सर्व कर सकते हैं.

काम की टिप्स

  • टिक्की को और ज्यादा हेल्दी और टेस्टी बनाने के लिए इसमें पसंदीदा सब्जियों को भी मिलाया जा सकता है.
  • अगर आप ऑयली खाने से बचना चाहते हैं तो टिक्कियों को तवे पर भी पकाकर खा सकते हैं.
  • साबूदाना के कच्चेपन को दूर करने के लिए इसे 2 से 3 घंटों तक जरूर भिगोकर रखें.

यह भी पढ़ें: Nariyal ke Laddu Recipe: महाशिवरात्रि भोग के लिए झटपट बनाएं बाजार जैसे टेस्टी नारियल के लड्डू, ये रही सिंपल रेसिपी

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें