pakistan mystery girl neha sharma: कौन हैं पाकिस्तान की ‘नेहा शर्मा’, जिसकी ‘खूबसूरती’ पर फिदा होकर कर रहे देश से गद्दारी

pakistan mystery girl neha sharma: कौन हैं पाकिस्तान की ‘नेहा शर्मा’, जिसकी ‘खूबसूरती’ पर फिदा होकर कर रहे देश से गद्दारी

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, March 20, 2025

Last Updated On: Thursday, March 20, 2025

pakistan mystery girl neha sharma: कौन हैं पाकिस्तान की 'नेहा शर्मा', जिसकी 'खूबसूरती' पर फिदा होकर कर रहे देश से गद्दारी
pakistan mystery girl neha sharma: कौन हैं पाकिस्तान की 'नेहा शर्मा', जिसकी 'खूबसूरती' पर फिदा होकर कर रहे देश से गद्दारी

pakistan mystery girl neha sharma: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार लड़कियों का सहारा लेकर भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करता रहता है.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Thursday, March 20, 2025

pakistan mystery girl neha sharma: उत्तर प्रदेश एटीएस ने पिछले दिनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था. ये शातिर लोग हनी ट्रैप के जाल में फंसकर आईएसआई के इशारे पर महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें भेजते थे. सहयोगी का नाम रविंद्र कुमार है.अब यूपी ATS ने एक बार फिर पाक खुफिया एजेंसी को सूचना लीक करने के आरोप में आर्डिनेंस फैक्टरी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी का नाम है विकास कुमार

यूपी ATS ने बयान में कहा कि आरोपी की पहचान कुमार विकास के रूप में की गई है और वो आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के रूप में कार्यरत था. यहां पर बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) हनीट्रैप के जाल में फंसाकर भारतीय सेना के जवानों या फिर सुरक्षा से जुड़े भारतीय संस्थानों के कर्मचारियों से जरूरी सूचनाएं हासिल करता है.

कुमार विकास पर लगे गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले दिनों आयुध निर्माणी कानपुर के एक कर्मचारी को संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया के जरिये एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एटीएस के एक आधिकारिक बयान से मिली है.

झांसे में आ गया नेहा शर्मा के

आरोप है कि कुमार विकास एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था, जिसने ‘‘नेहा शर्मा’’ नाम का इस्तेमाल किया था. ATS की मानें तो बयान में कहा गया है कि कुमार विकास फेसबुक के माध्यम से संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में आया. बताया जा रहा है कि नेहा शर्मा की मीठी-मीठी बातों में आकर वह देश के साथ गद्दारी कर बैठा.

दे दिए खुफिया दस्तावेज

बयान में कहा गया है कि जांच में पता चला कि विकास आयुध निर्माण से जुड़े दस्तावेज, कर्मचारी उपस्थिति पत्रक, मशीन लेआउट और उत्पादन चार्ट से संबंधित गोपनीय दस्तावेज और संवेदनशील डेटा व्हाट्सऐप के माध्यम से भेज रहा था. यह भी जानकारी मिली है कि ये जानकारी खुफिया है और दुश्मन देश इसका भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है.

पाकिस्तानी एजेंट ने झूठ बोलकर झांसे में लिया

मिली जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च 2025 को ATS ने इसी तरह के अपराध के लिए हजरतपुर, फिरोजाबाद से आयुध निर्माणी के एक और कर्मचारी रवींद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. बयान के अनुसार उससे पूछताछ के बाद एटीएस अधिकारियों को कुमार विकास का पता चला था, जो जनवरी 2025 से संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था. ATS अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंट ने खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के कर्मचारी के रूप में पेश किया था.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें