Special Coverage
6 अप्रैल की तारीख है इस बार BJP के लिए बेहद खास, क्या इसी दिन नए अध्यक्ष की होगी घोषणा !
6 अप्रैल की तारीख है इस बार BJP के लिए बेहद खास, क्या इसी दिन नए अध्यक्ष की होगी घोषणा !
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, March 31, 2025
Updated On: Monday, March 31, 2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए एक बड़ा सवाल यह है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? भाजपा के रणनीतिकारों के बीच इसको लेकर विचार-मंथन का दौर जारी है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत (Dr Mohan Bhagwat) से 30 मार्च को नागपुर में कई घंटों की मुलाकात कर चुके हैं. माना जा रहा है कि घंटों की मुलाकात में अगले अध्यक्ष के संभावित नामों को लेकर मंथन हुआ. अब इसकी घोषणा 6 अप्रैल को हो सकती है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Monday, March 31, 2025
BJP Organizational Change: दरअसल, 6 अप्रैल, 2025 इस बार बेहद खास है. इस दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है, जिसे रामनवमी (Ramnavmi) के नाम से पूरी दुनिया जानती है. 6 अप्रैल, 1980 को भाजपा (BJP) का गठन किया गया था, इसलिए 6 अप्रैल पार्टी का स्थापना दिवस है. इसके साथ ही एक संयोग और बन रहा है. नब्बे के दशक में भाजपा संगठन की महत्ती जिम्मेदारी निभाने वाले संजय भाई जोशी (Sanjay Joshi) का जन्मदिन भी 6 अप्रैल को ही है. सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि संजय भाई जोशी को संघ (RSS) की ओर से विशेष जिम्मेदारी देने की अनुशंसा की जा चुकी है. ऐसे में संभावना है कि भाजपा अपने अध्यक्ष के इर्द-गिर्द संजय भाई जोशी के नाम को पूरी तरह से दरकिनार नहीं कर सकती है.
नए अध्यक्ष को लेकर बढ़ी अटकलें
BJP के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त है. और पार्टी नेतृत्व जल्द ही नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकता है. ऐसे में 6 अप्रैल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि BJP अपने स्थापना दिवस के मौके पर संगठन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नए अध्यक्ष के चयन पर मंथन तेज कर दिया है और कुछ नामों पर सहमति बनने की संभावना है.
संभावित नामों की चर्चा
हाल ही में कई दिग्गज नेताओं के नाम संभावित उम्मीदवारों के रूप में उभरकर सामने आए हैं। इनमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और ओम माथुर जैसे नेता प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं के नाम भी सियासी गलियारों में हैं.
चुनाव से पहले संगठन को मिलेगी नई दिशा
2024 के लोकसभा चुनावों में BJP को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन अब पार्टी का फोकस 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर है. ऐसे में पार्टी के नए अध्यक्ष की भूमिका अहम होगी. माना जा रहा है कि पार्टी एक ऐसा चेहरा लाएगी जो संगठन को मजबूती दे और चुनावी रणनीतियों को आगे बढ़ा सके.
BJP के स्थापना दिवस पर बड़ा ऐलान संभव?
BJP हर साल 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर बड़े आयोजनों और घोषणाओं के लिए जानी जाती है. ऐसे में अगर पार्टी इस दिन अपने नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करती है, तो यह कार्यकर्ताओं के लिए एक खास तोहफा होगा. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर सकता है.
आगामी दिनों में तस्वीर होगी साफ
हालांकि, BJP की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि 6 अप्रैल 2025 को BJP के लिए सिर्फ स्थापना दिवस ही नहीं, बल्कि संगठनात्मक बदलाव का दिन भी बनाया जा सकता है. अब देखना होगा कि पार्टी इस दिन अपने नए अध्यक्ष की घोषणा करती है या नहीं.