महाकुंभ 2025 के दौरान क्या रिकॉर्ड बनाएगा रेलवे, अब 150 स्पेशल गाड़ियां एक ही दिन के लिए

महाकुंभ 2025 के दौरान क्या रिकॉर्ड बनाएगा रेलवे, अब 150 स्पेशल गाड़ियां एक ही दिन के लिए

Authored By: सतीश झा

Published On: Saturday, January 25, 2025

Maha Kumbh 2025 Railway plans 150 special trains in a single day, breaking records

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के सबसे बड़े स्नान पर्व, मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के लिए रेलवे (India Railway) ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं। प्रयागराज रेल मंडल ने मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है, जो भारतीय रेलवे (India Railway) के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड होगा।

Authored By: सतीश झा

Updated On: Saturday, January 25, 2025

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) स्नान पर्व पर रेलवे  (Indian Railway) एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। 150 से अधिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन एक ही दिन में किया जाएगा। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) किसी पर्व के लिए चलाई जा रही हैं।

प्रयागराज मंडल में हर 4 मिनट में चलेगी एक ट्रेन

प्रयागराज रेलवे मंडल ने सुनिश्चित किया है कि मौनी अमावस्या के दिन हर 4 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध हो। इस आयोजन के लिए सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) से चलेंगी, साथ ही मंडल के अन्य 8 स्टेशनों से भी दिशावार गाड़ियों का संचालन होगा।

प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों से होगी दिशावार ट्रेनों की व्यवस्था

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज के सभी 9 रेलवे स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मकर संक्रांति पर आयोजित अमृत स्नान पर्व पर 101 स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ था, जो कि एक रिकॉर्ड था। अब मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है, जिसमें 10-20% श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा करेंगे।

कलर-कोडिंग और ठहरने की व्यवस्था

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कलर-कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की है। इससे यात्रियों को ट्रेनों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

मकर संक्रांति पर बना था पिछला रिकॉर्ड

मकर संक्रांति पर आयोजित अमृत स्नान पर्व के दौरान 101 स्पेशल गाड़ियां चलाई गई थीं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। मौनी अमावस्या पर यह संख्या 150 से अधिक पहुंचने जा रही है, जो भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

रेलवे ने मेला प्राधिकरण के साथ मिलकर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने का अनुमान लगाया है। इनमें से 10-20% श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा करेंगे। इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों के ठहरने और ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर-कोडिंग टिकट और अतिरिक्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की है।

2019 के मुकाबले दोगुनी तैयारी

2019 के कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर 85 स्पेशल गाड़ियां चलाई गई थीं। इस बार संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। नियमित ट्रेनों के अलावा, इन स्पेशल गाड़ियों का संचालन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगा।

रेलवे का ऐतिहासिक प्रयास

महाकुंभ 2025 का यह आयोजन न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए अपनी क्षमताओं को दिखाने का भी एक बड़ा अवसर है। रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। महाकुंभ के इस ऐतिहासिक आयोजन में रेलवे का यह कदम एक नई मिसाल कायम करेगा।

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण