States News
Delhi Police busts illegal human trafficking racket: पिज्जा की तरह सिर्फ 10 मिनट में होती थी खूबसूरत लड़कियों की डिलीवरी
Delhi Police busts illegal human trafficking racket: पिज्जा की तरह सिर्फ 10 मिनट में होती थी खूबसूरत लड़कियों की डिलीवरी
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 24, 2025
Updated On: Monday, March 24, 2025
Delhi Police busts illegal human trafficking racket: लड़कियों के एवज में ग्राहक से 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की रकम ली जाती थी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, March 24, 2025
Delhi Police busts illegal human trafficking racket: शिकायत पर राजधानी के पहाड़गंज स्थिति एक होटल में दिल्ली पुलिस के जवान घुसे तो अंदर का नजारा हैरान कर देने वाला था. होटल के कमरों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में थे. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहाड़गंज इलाके में चल रहे होटल में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन नाबालिगों और 10 नेपाली नागरिकों समेत 23 महिलाओं को बचाया गया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
10 हजार रुपये तक लिए जाते थे एक लड़की के
मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़गंज पुलिस स्टेशन, शारदानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीमों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में मानव तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस रैकेट में दलालों ने एक सुनियोजित सिस्टम बना रखा था. यहां लड़कियों को 5 से 10 मिनट के लिए भी भेजा जाता था. इसके एवज में ग्राहक से 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की रकम ली जाती थी. बताया जा रहा है कि होटल्स और मकानों के बाहर कई डिलीवरी बॉय अपनी स्कूटी और बाइक के साथ तैयार रहते थे. ग्राहक के ऑर्डर करने पर वे लड़की को 10 मिनट में होटल पहुंचाते और फिर वापस बेस पर ले जाते थे.
23 लड़कियां रेस्क्यू की गईं, सात गिरफ्तार
दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटलों और मकानों में लड़कियों को जबरन रखकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस एक योजना के तहत दिल्ली पुलिस ने चूना मंडी स्थित होटल ‘Yes Please’, ‘God Inn’ और एक दो मंजिला इमारत पर छापा मारा. इस ऑपरेशन में 23 लड़कियां बरामद हुईं, जिनमें एक नाबालिग लड़का और एक उज़्बेकिस्तानी लड़की भी शामिल थी.
बहला-फुसला कर इस धंधे में करते थे शामिल
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को झूठे बहाने से बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेल रहे थे. सूचनाओं और निगरानी के आधार पर, पुलिस ने अवैध व्यापार में शामिल प्रमुख जगहों की पहचान की. लड़कियों को पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया, उसके बाद उन्हें अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था. अधिकारी ने कहा कि अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद, टीम ने होटलों समेत कई जगहों पर छापेमारी की.
सामने आए आरोपियों के नाम
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 21 साल के नुर्शेद आलम, 22 साल के मोहम्मद रहुल आलम, 30 साल के अब्दुल मन्नान, 29 साल के तौशीफ रेख्सा, शमीम आलम, 26 साल के मोहम्मद जरूल और मोनीश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि टीम ने तीन नाबालिगों समेत 23 महिलाओं को बचाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया.