Milkipur by election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में ‘विजय’ के लिए अखिलेश यादव को मिला अजय का ‘हाथ’

Milkipur by election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में ‘विजय’ के लिए अखिलेश यादव को मिला अजय का ‘हाथ’

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, January 20, 2025

Milkipur by-election 2025: Akhilesh Yadav gets Ajay's support
Milkipur by-election 2025: Akhilesh Yadav gets Ajay's support

Milkipur by-election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में SP उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कांग्रेस का भी साथ मिल गया है. कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बयान देकर अखिलेश यादव को समर्थन दिया है.

Milkipur by-election 2025: अयोध्या जिले के अंतर्गत आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक ध्यान खींचा है. इस चुनाव का नतीजा चाहे I.N.D.I.A. गठबंधन के पक्ष में आए या फिर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) जीते, लेकिन इस जीत की गूंज यूपी से लेकर दिल्ली तक सुनाई देगी. यह चुनाव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अहम है. SP जहां इस सीट पर जीत हासिल कर अपनी साख बरकरार रखना चाहेगी तो योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट पर अपनी हार का बदला लेना चाहेंगे. यही वजह है कि SP-BJP के लिए यह चुनाव ‘करो या मरो’ की स्थिति तक पहुंच गया है.

अजीत और चंद्रभान के बीच है मुख्य मुकाबला

इस हाईप्रोफाइल सीट पर हो रहे उपचुनाव में SP उम्मीदवार अजीत प्रसाद (SP Candidate Ajit prasad) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पासी समाज से चंद्रभान पासवान (BJP Candidate Chandrabhan prasad) को मैदान में उतारा है. वहीं, मायावती के राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी पहले ही उपचुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुकी है. अजीत प्रसाद वर्तमान में फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. इस सीट पर चुनाव भी इसीलिए हो रहा है, क्योंकि अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर सीट से विधायक थे और अयोध्या सीट पर लोकसभा में जीत के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.

अजय राय ने किया समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन

इस बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कांग्रेस पार्टी का भी साथ मिल गया है. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (UP Congress President Ajay Rai) ने कहा है कि वहां पर I.N.D.I.A. गठबंधन को कांग्रेस का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ गठबंधन के साथ खड़े हैं. निश्चित तौर से वहां पर मजबूती के साथ लड़ाई हो रही है. अजय राय ने फिर कहा कि इस बार वहां की जनता निश्चित रूप से यूपी में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी.

SP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

राम नगरी की बहुचर्चित सीट मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव में जीत के लिए SP और BJP ने पूरा जोर लगा दिया है. समाजवादी पार्टी ने हाल ही में अखिलेश यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. ये स्टार प्रचारक जमीन पर उतरकर विधानसभा के गली कूचे तक प्रचार करेंगे. दरअसल, जीत के लिए SP ने घर-घर तक पहुंचने की तैयारी कर ली है. इसी तरह भाजपा भी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सीट पर कब्जा पाने के लिए कई मंत्रियों को विधानसभा क्षेत्र में उतार दिया है.

यह भी पढ़े : Milkipur Bypoll 2025 : कौन हैं चंद्रभान पासवान, जिन्हें BJP ने बनाया मिल्कीपुर से विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें