Weather Forecast
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 23 March 2025
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 23 March 2025
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, March 22, 2025
Updated On: Monday, April 21, 2025
Aaj Ka Mausam 23 March 2025 : मौसम विभाग ने रविवार (23 मार्च, 2025) के लिए कुछ राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, April 21, 2025
Aaj Ka Mausam: बरसात के साथ कई राज्यों में तूफान आने की चेतावनी, जानिये कब से बढ़ेगी उत्तर भारत में गर्मी
Aaj Ka Mausam 23 March 2025 : दिल्ली-NCR समेत देशभर के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है. देश की राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार सुबह से लेकर शाम तक कहीं आंशिक तौर पर तो कहीं पर घने बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई. इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी रही. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने रविवार (23 मार्च, 2025) को कुछ राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है. इसके अलावा केरल और तमिलनाडु के अलावा गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट है. वहीं, IMD के मुताबिक, 24 मार्च तक नए विक्षोभ के भी आने की संभावना है. इसके प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है.
कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, अगले 24-48 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में रविवार को हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है. सिक्किम और अरुणाचल में भी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों के अलावा पूर्वोत्तर के ओडिशा, दक्षिण में केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आंधी तूफान के साथ बादलों के गरजने और बारिश का पूर्वानुमान है।
बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते बिहार में बारिश का दौर रुकने वाला नहीं है. 23 मार्च को पूरे बिहार में बारिश हो सकती है और कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Centre) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार (23 मार्च, 2025) को बिहार के समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, कटिहार, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, पटना, रोहतास, सहरसा, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? रविवार को दिल्ली में बारिश के संकेत!
दिल्ली में आज का मौसम : राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छा रहे. दिन भर ऐसा ही हाल रहा, जिसे कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच हवाओं से हल्की राहत भी मिली है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने रविवार (23 मार्च, 2025) को भी दिल्ली में बादल छाये रहने के आसार जताए हैं. रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में भी रविवार को बदलेगा मौसम
एनसीआर में आज का मौसम : एनसीआर में अगले 2 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, 23 से 25 मार्च के बीच एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान धूप तेज रहेगी. अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री और न्यूनतम 15 से 19 डिग्री तक रह सकता है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? यूपी में बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है. इसके चलते शनिवार सुबह से ही कई जिलों के आसमान में बादल छाए रहे. इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में 23 से 27 मार्च तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. इसके चलते तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. 27 मार्च तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसका असर लोगों की दिनचर्या पर भी नजर आएगा.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड में हो सकती है बारिश
उत्तराखंड में आज का मौसम: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पिथौरागढ़, गढ़वाल संभाग, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जैसे जिलों के पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहाना नजर आ सकता है. इसके अलावा हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने की संभावना है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज का मौसम : हरियाणा में भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, लेकिन यहां पर बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. हिसार से लेकर रोहतक तक मौसम साफ रहेगा. उकलाना, भिवानी, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और कैथल में तेज धूप का असर नजर आएगा और लोग गर्मी से परेशान होंगे.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. इस बीच रविवार को कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 25 मार्च तक हिमाचल में मौसम साफ रहेगा.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में भी बदला मौसम
पंजाब में आज का मौसम : पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से नजदीक होने के चलते फिलहाल सुबह, शाम और देर रात बेहद हल्की ठंड है. धीरे-धीरे गर्मी में इजाफा होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में आज का मौसम : राजस्थान के दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, झालावाड़, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर और अलवर जैसे जिलों में लोग रविवार को भीषण गर्मी से जूझ सकते हैं. पश्चिम में जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू और जालौर में भी मौसम का मिजाज बदलने और गर्मी बढ़ने की पूरी संभावना है. कुल मिलाकर पूरे राजस्थान में गर्मी बढ़ने का अलर्ट है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम ?
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : जम्मू-कश्मीर में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से घाटी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा ताजा बर्फबारी से न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस गिरने की बात कही जा रही है, जिससे कोल्ड जैसा एहसास हो सकता है. वहीं आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है.