States News
Meerut 400 Pigeon Theft: कहां गए 10 लाख रुपये की कीमत के 400 कबूतर? कारोबारी के उड़ गए ‘तोते’
Meerut 400 Pigeon Theft: कहां गए 10 लाख रुपये की कीमत के 400 कबूतर? कारोबारी के उड़ गए ‘तोते’
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, February 18, 2025
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Meerut 400 Pigeon Theft: मेरठ के एक कारोबारी की छत से 400 कबूतर चोरी हो गए. हैरत की बात यह है कि सैकड़ों की संख्या में कबूतर चोरी हुए, लेकिन मालिक को कोई खबर नहीं हुई.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Meerut 400 Pigeon Theft: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर स्थित एक कारोबारी के घर से 400 कबूतर चोरी हो गए. इसका पता चलने पर कारोबारी के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि इन 400 कबूतरों की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है. उधर, शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच के मुताबिक, कई दिनों से घात लगाए बदमाश बल्लियों के सहारे छत पर पहुंचे और 400 कबूतर चुरा ले गए. कबूतरों को कैसे चोर अपने साथ ले गए? यह रहस्य पुलिस की पड़ताल से ही सुलझेगा.
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हैरान कर देने वाली चोरी की शिकायत मिलने के बाद मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. पुलिस की मानें तो इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों के चोरी होने की घटना हैरान कर देने वाली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल सकता है.
कैसे चला पता ?
मेरठ में एक कारोबारी के घर से 400 कबूतर चोरी होने का खुलासा तब हुआ जब घरेलू सहायक (domestic helper) ने सुबह अपनी छत पर जाकर दाना डालने की कोशिश की. बुलाने पर भी कबूतर नहीं आए तो उसने पाया कि उसके छत से सभी कबूतर गायब हो चुके हैं. चोरी का पता चलते ही कबूतर मालिक के होश उड़ गए. इसके बाद तत्काल कारोबारी ने इसका जानकारी पुलिस थाने में दी.
क्या बोरे में भर कर कबूतरों को ले गए चोर
कबूतर मालिक ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर जानकारी दी कि वह पिछले 20 सालों से कबूतर पाल रहे हैं. वह उन्हें अच्छे दामों में बेचते भी हैं. 400 कबूतर चोरी हो गए और कोई शोर नहीं हुआ? ऐसे में सवाल यह भी उठ रह है कि क्या चोर कबूतरों को बोरे में भरकर ले गए या फिर जाल के जरिये 400 कबूतरों की चोरी की.
क्या होती है कबूतरों की कीमत ?
कबूतर पालने का शौक एक कारोबार भी है. ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि कबूतर सिर्फ शौक के लिए पाले जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. कबूतरों का कारोबार भी किया जाता है. दिल्ली के कुछ इलाकों में तो 150 रुपये में भी कबूतर मिल जाते हैं, लेकिन नस्ल और स्वास्थ्य के लिहाज से एक कबूतर की कीमत 15000-20000 के बीच भी होती है. देश की राजधानी में पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास कबूतर मार्केट के नाम से अधिक चर्चित है. यह मार्केट 50 साल से भी पुरानी है. इस मार्केट में खरीदार हैदराबादी कबूतर, मद्रासी कबूतर, चाइनीज़ कबूतर और पटियाला कबूतर ले सकते हैं. वैसे कबूतरों की प्रतियोगिता भी होती है. जीतने वाले कबूतर की कीमत हजारों में होती है.
यह भी पढ़ें: BSNL Recharge Plan: 400 रुपये से कम के 2 धांसू प्लान, जानिये वैलिडिटी और डेटा समेत अन्य डिटेल