Special Coverage
Gold Price: सोना क्या जल्द ही 1 लाख रुपये तक पहुंचेगा, क्यों बना रहा ऊंचाई का रिकॉर्ड
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, March 19, 2025
Last Updated On: Wednesday, March 19, 2025
भारत में हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 90 हजार रुपये के पार हो गई है. ऐसे में निवेशकों में यह उम्मीद बढ़ गई है कि सोना जल्द ही 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, March 19, 2025
Gold Price in India: गोल्ड की कीमत लगातार नए कीर्तिमान बना रही है. भारत में हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 90 हजार रुपये के करीब हो गई है. ऐसे में निवेशकों में यह उम्मीद बढ़ गई है कि सोना जल्द ही 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा. हाल के वर्षों में सोने ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड का रेट 3,000 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच गया है. एमसीएक्स (MCX) पर यानी वायदा बाजार में भी इसका रेट 89 हजार रुपये के आसपास चल रहा है. बुधवार को एमसीएक्स पर अप्रैल के सौदे के लिए गोल्ड का भाव 89 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.
क्यों हो रहा गोल्ड मजबूत
कई केंद्रीय बैंक (Central Bank) सोने की खरीदारी कर इसका भंडार बढ़ा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय तनाव और संकट के दौर में सोने को हेजिंग यानी जोखिम से बचने का बेहतरीन साधन माना जाता है. शेयर बाजारों की हालत पिछले कई महीने से खराब है ऐसे में गोल्ड को निवेश के लिए बेहतरीन साधन माना जा रहा है. शेयर बाजार (Share Market) के उतार-चढ़ाव से डरने वाले बहुत से निवेशक गोल्ड जैसे सुरक्षित साधन में निवेश कर रहे हैं. पिछले पांच साल में गोल्ड ने करीब 17 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है.
भू-राजनीतिक तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के रुख को लेकर भी अनिश्चितता बरकरार है. ऐसे में आगे भी गोल्ड की तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है. दुनिया के कई देशों के सेंट्रल बैंक भी शायद यह मान रहे हैं कि अब डॉलर, येन या यूरो में धन रखना बहुत सुरक्षित नहीं है और वे भी बड़े पैमाने पर गोल्ड खरीद रहे हैं.
क्या 1 लाख का आंकड़ा पार करेगा
कई जानकार कहते हैं कि गोल्ड 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा जरूर पार करेगा लेकिन यह बहुत जल्द नहीं होने वाला. इसमें कम से कम एक साल लग सकता है. जानकार कहते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कमी के फैसले, डॉलर इंडेक्स में नरमी, केंद्रीय बैंकों की खरीद और भारत-चीन में सोने की बढ़ती मांग आगे इसकी कीमत को मजबूत बनाए रख सकती है.
जानकार कहते हैं कि कई मामलों में शेयर बाजार से निवेश से बेहतर है, लेकिन गोल्ड को तत्काल बेचकर पैसा हासिल करना इतना आसान नहीं है, जबकि शेयरों को बेचना और तत्काल हासिल करना आसान होता है. इसलिए अगर कोई इसमें निवेश करना चाहता है तो इस बात का ध्यान रहे.
हाल में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में कहा कि आगे कीमतों में मजबूती रहने के आसार हैं, इसलिए निवेशक थोड़े गिरावट पर गोल्ड खरीद सकते हैं.