Special Coverage
शेयर बाजार में हेराफेरी कर इस कंपनी ने कमाए 36500 करोड़ रुपये, अब SEBI ने लगाया बैन
Authored By: Suman
Published On: Friday, July 4, 2025
Last Updated On: Friday, July 4, 2025
SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street Group) के भारतीय शेयर बाजार में कारोबार करने पर बैन लगा दिया है. आरोप है कि कंपनी ने हेराफेरी कर करीब 36,502 करोड़ रुपये कमाए हैं.
Authored By: Suman
Last Updated On: Friday, July 4, 2025
Stock Market Manipulation: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street Group) के भारतीय शेयर बाजार में कारोबार करने पर बैन लगा दिया है. आरोप है कि कंपनी ने शेयर बाजार में हेराफेरी कर करीब 36,502 करोड़ रुपये कमाए हैं.
कंपनी पर आरोप है कि उसने बैंक निफ्टी ऑप्शन जैसे इंडेक्स डेरिवेटिव में हेराफेरी के जरिये यह कमाई की है. सेबी ने अपने आदेश में कहा कि जेन स्ट्रीट ग्रुप ने भारतीय शेयर बाजार में मैनिपुलेटिव रणनीति यानी हेराफेरी के जरिये कुल 36,502.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच यह पैसे बनाए और सेबी ने इसकी गहन जांच कर उसे हेराफेरी का दोषी पाया. साल 2000 में स्थापित अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म है जो एक प्रोपराइटरी कंपनी के रूप में काम करती है. यह अमेरिका के अलावा एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों में भी कारोबार करती है. हाई फ्रेक्वेंसी की ट्रेडिंग और एल्गॉरिद्म स्टेट्रेजी (Algorithmic Strategies) में कंपनी को महारत हासिल है. इसके पास करीब 2600 कर्मचारी हैं.
भारत में जेन स्ट्रीट समूह अपने चार सहयोगी फर्मों- जेएसआई इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जेएसआई 2 इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर पीटीई लिमिटेड और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग लिमिटेड के जरिये कारोबार करती है.
कैसे की हेराफेरी
आरोप के मुताबिक जेन स्ट्रीट एंटिटीज ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 तक बैंक निफ्टी (BANKNIFTY) जैसे इंडेक्स ऑप्शन से 43,289 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. इसके लिए कंपनी ने ऐसी रणनीति अपनाई जिसे भारतीय कानून के मुताबिक हेराफेरी माना जाता है. इसके साथ ही कंपनी को स्टॉक फ्यूचर्स और कैश इक्विटी में कुछ नुकसान भी हुआ जिसकी वजह से आखिरकार उसे कुल मिलाकर 36,502 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
सेबी के 105 पेज के आदेश के मुताबिक कंपनी ने इंट्रा डे इंडेक्स मैनिपुलेशन स्ट्रेटेजी और एक्सटेंडेड मार्किंग द क्लोज स्ट्रेटेजी जैसे हेराफेरी वाले तरीके अपनाए. 17 जनवरी 2024 का उदाहरण देते हुए सेबी ने बताया कि उस दिन कंपनी ने एक दिन का सबसे ज्यादा 734.93 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया. इस दिन जेन स्ट्रीट ने ICICI बैंक, Axis बैंक, HDFC बैंक जैसे बैंक निफ्टी इंडेक्स के शेयर मॉर्निंग शेयर में कैश और फ्यूचर मार्केट में खरीदे. इससे इंडेक्स में कृत्रिम रूप से बढ़त हो गई.
इसके साथ ही तत्काल कंपनी ने बैंक निफ्टी ऑप्शन में बढ़े हुए प्रीमियम पर कॉल ऑप्शन बेचते हुए और कम कीमत पर पुट ऑप्शन खरीदते हुए बड़े पैमाने पर शॉर्ट पोजिशन बनाए.
इसके बाद इसी दिन बाद में जेन स्ट्रीट ने कैश मार्केट में शेयर बेच दिए जिससे इंडेक्स में गिरावट आ गई. इससे उनके पुट ऑप्शन की कीमत काफी बढ़ गई और कंपनी को भारी फायदा हुआ.