ट्रंप के 90 दिन के लिए टैरिफ टालने से उछले शेयर बाजार, चीन से ट्रेड वॉर बढ़ा

ट्रंप के 90 दिन के लिए टैरिफ टालने से उछले शेयर बाजार, चीन से ट्रेड वॉर बढ़ा

Authored By: Suman

Published On: Thursday, April 10, 2025

Updated On: Thursday, April 10, 2025

ट्रंप और शी जिनपिंग की तस्वीर, ट्रंप के टैरिफ टालने के फैसले के बाद शेयर बाजार में उछाल और चीन के साथ ट्रेड वॉर की बढ़ती स्थिति.
ट्रंप और शी जिनपिंग की तस्वीर, ट्रंप के टैरिफ टालने के फैसले के बाद शेयर बाजार में उछाल और चीन के साथ ट्रेड वॉर की बढ़ती स्थिति.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने दुनिया कई देशों लगाए गए भारी टैरिफ (Tariff) को 90 दिनों यानी करीब तीन महीने के लिए टाल दिया है

Authored By: Suman

Updated On: Thursday, April 10, 2025

Global Market Surge : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने दुनिया कई देशों लगाए गए भारी टैरिफ (Tariff) को 90 दिनों यानी करीब तीन महीने के लिए टाल दिया है. इससे अमेरिका सहित दुनिया भर के बाजारों में बुधवार और गुरुवार को भारी उछाल देखा गया.

इससे भारत जैसे करीब 75 देशों को राहत मिली है, हालांकि चीन जैसे कुछ देशों को राहत नहीं मिली है जिन्होंने अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाया था. चीन के साथ अमेरिका का झगड़ा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका और चीन दोनों ने एक दूसरे पर भारी टैरिफ थोपा है.

इस खबर के आते ही बुधवार 9 अप्रैल को अमेरिकी बाजारों में भारी उछाल आ गया. S&P 500 करीब साढ़े नौ फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ या 5,456.90 पर बंद हुआ. S&P 500 में यह साल 2008 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है. Nasdaq Composite करीब 12.16% फीसदी तक उछल कर 17,124.97 पर बंद हुआ . Dow Jones Industrial Average कारोबार के दौरान 2,962.86 अंकों या करीब 8 फीसदी की भारी उछाल के साथ 40,608.45 पर बंद हुआ. यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त है. इसके बाद गुरुवार सुबह एशियाई बाजारों में भी भारी तेजी आई. जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 खुलते ही करीब 2000 अंक उछल गया. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 करीब 5.1 फीसदी उछलकर 7,748 पर चला गया. दक्षिण कोरिया का Kospi भी करीब 5 फीसदी उछलकर 2,412.80 पर चला गया.

आज यानी गुरुवार को महावीर जयंती होने की वजह से भारत में शेयर बाजार बंद हैं. ट्रंप के इस कदम से शुक्रवार को भारतीय बाजारों में भी भारी उछाल देखी जा सकती है. ट्रंप ने सोशल मीडिया के पोस्ट में कहा, ‘मैं 90 दिन के विराम को अधिकृत करता हूं. इस दौरान महज 10 फीसदी का जवाबी शुल्क लगेगा जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. 75 से ज्यादा देशों ने टैरिफ पर बातचीत का अनुरोध किया था.’

चीन से झगड़ा भारी

ट्रंप ने साफ किया है कि यह राहत सिर्फ देशों के लिए है जिन्होंने अमेरिकी टैरिफ के प्रतिकार में किसी तरह का टैरिफ नहीं लगाया है. यानी चीन जैसे देशों को तो इस पर कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कल अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाते हुए 104 फीसदी कर दिया था, तो इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 84 फीसदी का टैरिफ लगा दिया. चीन के जवाबी शुल्क के बाद फिर ट्रंप ने कार्रवाई करते हुए उस पर 125 फीसदी का भारी शुल्क लगा दिया. यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका से होने वाले पोल्ट्री, अनाज, कपड़े, मेटल के आयात पर जवाबी टैरिफ थोप दिया है.

क्या है ट्रंप टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया था. ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल यानी बराबरी का टैक्स (Reciprocal Tax) लगाने की नीति के तहत ऐसा किया. इसके बाद से ही दुनिया भर के शेयर बाजारों की हालत काफी खराब थी.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें