डेढ़ साल में Gold में मिलेगा शानदार रिटर्न! इस ब्रोकरेज ने बता दिया 1 लाख से कितना आगे जाएगा

डेढ़ साल में Gold में मिलेगा शानदार रिटर्न! इस ब्रोकरेज ने बता दिया 1 लाख से कितना आगे जाएगा

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, April 2, 2025

Updated On: Wednesday, April 2, 2025

Gold निवेश पर ब्रोकरेज रिपोर्ट - 1 लाख रुपये का संभावित रिटर्न
Gold निवेश पर ब्रोकरेज रिपोर्ट - 1 लाख रुपये का संभावित रिटर्न

शेयर बाजारों में जब भारी उतार-चढ़ाव का माहौल है तो सोना लगातार मजबूती की राह पर है. एक ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले डेढ़ साल में गोल्ड में अच्छी बढ़त होगी.

Authored By: Suman

Updated On: Wednesday, April 2, 2025

Gold Investment Return: दुनिया भर में जारी तरह-तरह के संकट के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है. शेयर बाजारों में जब भारी उतार-चढ़ाव का माहौल है तो सोना लगातार मजबूती की राह पर है. अब एक ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले डेढ़ साल में गोल्ड में अच्छी बढ़त होगी.

अगर भारतीय बाजार की बात करें तो 1 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 92,840 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत 1 अप्रैल को 3,115 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गई. वायदा बाजार की बात करें तो बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 354 रुपये की तेजी के साथ 91,229 रुपये पर खुला।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ने हाल में जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड गोल्ड अगले 18 महीने या डेढ़ साल में बढ़कर करीब 3500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा. इसका मतलब यह है कि अगले डेढ़ साल में गोल्ड करीब 13 फीसदी का रिटर्न देगा.

इसका मतलब यह है कि अगर भारतीय बाजार में रुपये के हिसाब से अनुमान लगाएं तो अगले डेढ़ साल में गोल्ड करीब 1 लाख 5 हजार रुपये के आसपास पहुंच सकता है.

BofA ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर अनिश्चितताओं और निवेशकों के बीच गोल्ड की बढ़ती मांग की वजह से इसमें यह तेजी आएगी. यही नहीं अमेरिका में जारी अनिश्चिततता की वजह से निकट अवधि में भी सोने में मजबूती आएगी.

क्या है गोल्ड में बढ़त की वजह

BofA के मुताबिक चीन का बीमा उद्योग अपने एसेट का करीब 1 फीसदी गोल्ड में निवेश कर सकता है, जो सालाना गोल्ड मार्केट का करीब 6 फीसदी होगा. यही नहीं दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने भी हाल के महीनों में खूब सोना खरीदा है. अभी उन्होंने अपने भंडारों का करीब 10 फीसदी हिस्सा गोल्ड के रूप में रखा है. आगे चलकर अपने पोर्टफोलियो को और दुरुस्त करने के लिए वे यह हिस्सा बढ़ाकर 30 फीसदी कर सकते हैं. यानी इन सबकी वजह से अगले साल-डेढ़ साल में गोल्ड की खूब मांग बनी रहेगी.

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने के ऐलान से दुनिया परेशान है. इजरायल-हमास और रूस-यूक्रेन के जंग के रूप में भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ है. ऐसी स्थिति में लोग सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड के रूप में निवेश करते रहेंगे.

इसके पहले BofA ने गोल्ड के 3,000 डॉलर प्रति औंस जाने का अनुमान लगाया था, जो हाल में सच भी हो गया. ICICI डायरेक्ट ने भी अपने हाल के एक रिसर्च रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया था कि वायदा बाजार में सोना जून के सौदे के लिए 92 हजार रुपये के आसपास पहुंच सकता है. गोल्डमैन सैक्स ने भी अनुमान लगाया था कि गोल्ड में 2025 में करीब 8 फीसदी की बढ़त हो सकती है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें