सेसेंक्स में 990 अंकों की भारी गिरावट, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे

Authored By: Suman

Published On: Thursday, June 12, 2025

Last Updated On: Thursday, June 12, 2025

Share Market Today: सेसेंक्स में 990 अंकों की भारी गिरावट से बाजार में हड़कंप, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे। जानें गिरावट की वजह और आगे की रणनीति
Share Market Today: सेसेंक्स में 990 अंकों की भारी गिरावट से बाजार में हड़कंप, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे। जानें गिरावट की वजह और आगे की रणनीति

Share Market Today: गुरुवार को सुस्त शुरु हुए भारतीय शेयर बाजार में बाद में गिरावट आई. सेंसेक्स 950 अंकों से ज्यादा टूट गया जिसकी वजह से एक दिन में ही निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

Authored By: Suman

Last Updated On: Thursday, June 12, 2025

Share Market Today: गुरुवार को सुस्त शुरु हुए भारतीय शेयर बाजार में बाद में गिरावट आई और दोपहर के बाद गिरावट गहरा गई. सेंसेक्स 990 अंकों से ज्यादा टूट गया जिसकी वजह से एक दिन में ही निवेशकों (big loss to investors) के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 56 अंकों की तेजी के साथ 82,571.67 पर खुला था. सुबह पौने दस बजे के आसपास ही यह लाल निशान में पहुंच गया. दोपहर डेढ़ बजे के आसपास यह गिरावट गहराने लगी. दोपहर 2.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 992 अंकों की भारी गिरावट के साथ 81,523.16 पर चला गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 43 अंकों की मजबूती के साथ पर खुला था. लेकिन दोपहर में यह करीब 316 अंक टूटकर 24,825.90 तक चला गया. बैंक निफ्टी में करीब 500 अंकों की गिरावट आई.

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) पिछले सत्र के 456 लाख करोड़ रुपये से घटकर 451 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया. यानी एक दिन में ही निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए. आज सभी सेक्टोरल इंडाइसेज लाल निशान में देखे गए. टूटने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस और एलऐंडटी शामिल रहे.

क्यों आई बाजार में गिरावट

असल में अमेरिकी शेयर बाजार आज सुबह गिरावट के साथ खुले जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर की बात है. डाओ फ्यूचर्स में करीब 240 अंक की गिरावट आई. नैस्डेक फ्यूचर्स में करीब 140 अंकों की गिरावट आई. इसके असर से भारतीय बाजार में भी अचानक तेज गिरावट आने लगी. एफआईआई बिकवाली के मूड हैं और घरेलू फंडों की खरीदारी भी कमजोर पड़ी है. इसका भी असर बाजार पर पड़ा है. आज वायदा कारोबार में वीकली एक्सपायरी का दिन था. इसका भी शेयर बाजार पर दबाव रहा.

भूराजनीतिक लेवल पर एक नेगेटिव खबर ईरान और इजरायल या ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को लेकर है. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है. अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने के संकेत से ही आज कई प्रमुख यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ.ऐसी तमाम अटकलें हैं कि इजरायली सेनाएं ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम के खिलाफ हमला कर सकती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया है कि वे ईरान को न्यूक्लियर हथियार रखने की इजाजत नहीं देंगे.

इसके अलावा अमेरिकी ट्रेड टैरिफ को लेकर भी चिंता बढ़ी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले एक दो हफ्ते में अपने ट्रेडिंग पार्टनर देशों को लेटर लिखेंगे. असल में अमेरिका ने भारी टैरिफ पर जो 90 दिनों की रोक लगाई है वह 9 जुलाई को खत्म हो रही है. आगे क्या होगा इसे लेकर काफी अनिश्चितता है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें