Special Coverage
Share Market Today: ट्रंप का ‘टैरिफ बम’ फूटा , शेयर बाजारों में भारी गिरावट
Share Market Today: ट्रंप का ‘टैरिफ बम’ फूटा , शेयर बाजारों में भारी गिरावट
Authored By: Suman
Published On: Thursday, April 3, 2025
Updated On: Thursday, April 3, 2025
Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया है. इससे दुनिया भर के शेयर बाजार आज धराशायी हो गए.
Authored By: Suman
Updated On: Thursday, April 3, 2025
Share Market Today : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स (Donald Trump Tariff) लगा दिया है. ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल यानी बराबरी का टैक्स (Reciprocal Tax) लगाने की नीति के तहत ऐसा किया है. इससे दुनिया भर के शेयर बाजार आज धराशायी हो गए. भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट का दौर है.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 806 अंकों की गिरावट के साथ 76,617.44 खुला . इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 182 अंक टूटकर 23,150.30 पर खुला. ट्रंप ने भारतीय आयात पर थोड़ी ‘राहत’ देते हुए 26 फीसदी का टैक्स लगाने का ऐलान किया है. आशंका तो यह जताई जा रही थी कि ट्रंप 52 फीसदी तक टैक्स लगा सकते हैं. लेकिन यह टैरिफ अभी सभी वस्तुओं पर लग रहे 10 फीसदी के बेस आयात शुल्क के उपर होगा. इससे खासकर ऑटो और आईटी कंपनियों को भारी नुकसान होगा. सभी देशों पर 10 फीसदी का बेसलाइन टैक्स 5 अप्रैल से लागू होगा.
दुनिया भर के बाजार टूटे
जानकारों का कहना है कि जब तक बाजारों की दिशा स्पष्ट नहीं होती निवेशकों को सचेत रहकर निवेश करना होगा. इस ऐलान के बाद अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव रहा और S&P 500 futures करीब 4 फीसदी और Nasdaq-100 4.7 फीसदी टूट गया. Dow Futures भी करीब 1,000 अंक टूट गया. इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका बढ़ गई है जिससे एशियाई बाजारों में भी आज भारी गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी चार फीसदी से ज्यादा टूट गए. हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.6% टूट गया है.ट्रंप ने चीन पर कुल 54 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है और ताइवान पर भी 30 फीसदी का नया टैरिफ लगा दिया है.
इसकी वजह से आज सोना 3,160 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गया और वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड यानी कच्चा तेल 2 फीसदी टूटकर 73.24 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया.
ट्रंप ने सभी देशों के आयात पर 10 फीसदी के बेसलाइन टैक्स के अलावा अलग-अलग देश के अनुसार भारी आयात टैक्स लगाया है. चीन पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स, जापान पर 24 फीसदी और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया है. यूरोपीय यूनियर पर 20 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है. ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम उस टैरिफ का करीब आधा ही लगा रहे हैं जो दुनिया के देश हमसे वसूलते हैं. इसलिए ये अभी भी पूरी तरह से रेसिप्रोकल नहीं हैं. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन ये कई देशों के लिए बहुत मुश्किल होता.’
अमेरिका का आकलन है कि भारत अपने यहां अमेरिकी आयात पर करीब 52 फीसदी टैक्स लगाता है इसलिए भारत से अमेरिका निर्यात पर भी 26 फीसदी का टैक्स लगा दिया गया है.
भारतीय बाजार में सुधार
हालांकि बाद में भारतीय बाजार में निचले स्तर से काफी सुधार देखी गई. इसी वजह यह है कि ट्रंप के टैरिफ से भारतीय दवा क्षेत्र को बख्श दिया गया है. यह काफी पॉजिटिव बात है कि क्योंकि भारतीय फार्मा क्षेत्र के लिए अमेरिका ही सबसे बड़ा बाजार है. इसकी वजह से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ गया. दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स की गिरावट घटकर महज 282 अंक रह गई थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322 अंक टूटकर 76,295.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.25 अंक टूटकर 23,250.10 पर बंद हुआ.