Share Market Today: ट्रंप टैरिफ के कहर के बावजूद आज क्यों लौटी शेयर बाजार में हरियाली

Share Market Today: ट्रंप टैरिफ के कहर के बावजूद आज क्यों लौटी शेयर बाजार में हरियाली

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, April 8, 2025

Updated On: Tuesday, April 8, 2025

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बावजूद शेयर बाजार में तेजी दिखाती ग्राफ वाली इमेज और ट्रंप की तस्वीर
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बावजूद शेयर बाजार में तेजी दिखाती ग्राफ वाली इमेज और ट्रंप की तस्वीर

भारतीय शेयर बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ खुले और बाद में यह बढ़त और अच्छी हो गई. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 876 अंकों की तेजी के साथ 74,013.73 पर खुला

Authored By: Suman

Updated On: Tuesday, April 8, 2025

Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दुनिया के कई देशों पर भारी टैरिफ (Trump Tariff) लगाने से सोमवार को दुनिया भर के बाजारों में भारी ‘रक्तपात’ के बाद आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में हरियाली दिखी. भारतीय शेयर बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ खुले और बाद में यह बढ़त और अच्छी हो गई. मंगलवार को सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 876 अंकों की तेजी के साथ 74,013.73 पर खुला और और दोपहर 12.37 बजे के आसपास करीब 1669 अंकों की भारी उछाल के साथ 74,806.59 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी NSE Nifty)  सुबह 285 अंकों की तेजी के साथ 22,446.75 पर खुला और दोपहर में करीब 505 अंकों की उछाल के साथ 22,666.20 पर पहुंच गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 1089 अंकों की उछाल के साथ 74,227.08 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 374 अंकों की तेजी के साथ 22,535.85 पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में करीब 2556 शेयरों में तेजी और 640 में गिरावट देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई. सभी सेक्टर हरे निशान में आ गए. शुरुआती कारोबारी में निफ्टी रियल्टी, मीडिया और आईटी इंडाइसेज में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

इसके पहले सोमवार को अमेरिकी वायदा बाजार (American futures market) में कोहराम दिखा तो एशिया के सभी प्रमुख बाजार (Asian stocks) भी धराशायी हो गए. कई एजेंसियों ने अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों के इससे मंदी में चले जाने की आशंका जताई. इससे निवेशकों में हताशा घर कर गई है.

बुधवार को ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी का जवाबी शुल्क लगाने का ऐलान किया. इसी तरह चीन पर 34 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगाया गया और पहले लगाए गए 20 फीसदी के साथ चीन पर कुल टैरिफ बढ़कर 54 फीसदी हो गया. इससे दुनिया भर में ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका बढ़ गई.

क्यों आई बाजार में तेजी

ऐसी रिपोर्ट आई कि ट्रंप सरकार टैरिफ को 90 दिनों या तीन महीने के लिए टालने पर विचार कर रही है जिसके बाद कल रात अमेरिकी बाजार हरे निशान में पहुंच गए. हालांकि बाद में इस रिपोर्ट को लेकर संदेह जताया जाने लगा जिसके बाद बाजार फिर ढलान की ओर बढ़ गए. इसकी वजह से अंंत में Dow Jones करीब 1 फीसदी, S&P 500 चौथाई फीसदी टूटकर और Nasdaq Composite सपाट बंद हुआ.

इसके बाद अमेरिकी वायदा बाजार में तेजी देखी गई. Dow Jones फ्यूचर्स में 1.5 फीसदी तथा S&P 500 और Nasdaq फ्यूचर्स 1.6 फीसदी की तेजी आई. असल में गिरावट का फायदा उठाते हुए बहुत से निवेशक अच्छे दाम वाले शेयरों की खरीदारी में लग गए.

इसके असर से आज एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी. जापान का Nikkei करीब 6 फीसदी चढ़ गया. हॉन्गकॉन्ग के Hang Seng index और दक्षिण कोरिया के KOSPI में भी अच्छी बढ़त देखी गई. कल एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई थी. Hang Seng index तो 13 फीसदी टूट गया था.

कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि बहुत से देश उनसे बात करने को तैयार है और कुछ रास्ता निकल सकता है. इससे ट्रेड वॉर को लेकर चिंता कुछ कम हुई. हालांकि वायदा बाजार में शॉर्ट पोजिशन लेने वालों की शॉर्ट कवरिंग भी बाजार में तेजी की वजह है. एशियाई बाजारों में भी सस्ते शेयरों को खरीदारी करने वाले लौटे और इनमें आज तेजी आई. भारतीय बाजार में मजबूती की एक वजह यह रिपोर्ट है कि सरकार निर्यातकों को बचाने के लिए निर्यातकों को कुछ प्रोत्साहन ​दे सकती है. निर्यातक इस हफ्ते वाणिज्य मंत्रालय के साथ बैठक करेंगे. भारतीय बाजार में तेजी की एक वजह यह चर्चा भी है कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank)  की मौद्रिक नीति समिति एक बार फिर से ब्याज दर में कटौती कर सकती है. रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट यानी चौथाई फीसदी की कटौती की उम्मीद जताई जा रही है.

क्या करना चाहिए

हालांकि बहुत से इंतजार अब भी देखो और इंतजार करने की नीति अपना रहे हैं. जानकारों का कहना है कि भारत की वृहद अर्थव्यवस्था के संकेतक स्थिर हैं और मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी बढ़त 6.5 फीसदी से ज्यादा रह सकती है, इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने वाले लोग अच्छी क्वालिटी वाले लार्जकैप शेयर खरीद सकते हैं.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें