Special Coverage
Share Market Today: ट्रंप टैरिफ के डर से शेयर बाजार हलकान, 1196 अंक टूट गया सेंसेक्स
Share Market Today: ट्रंप टैरिफ के डर से शेयर बाजार हलकान, 1196 अंक टूट गया सेंसेक्स
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, April 1, 2025
Updated On: Tuesday, April 1, 2025
अमेरिका बुधवार यानी 2 अप्रैल से भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स यानी जवाब शुल्क (Reciprocal Tax) लगाने जा रहा है, इसका असर शेयर बाजारों पर दिख रहा है.
Authored By: Suman
Updated On: Tuesday, April 1, 2025
Share Market Today: अमेरिका कल बुधवार यानी 2 अप्रैल से भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स यानी जवाब शुल्क (Reciprocal Tax) लगाने जा रहा है, इसका असर शेयर बाजारों पर दिख रहा है. मंगलवार को भारतीय बाजारों में भारी गिरावट हुई और बीएसई सेंसेक्स 1196 अंक तक टूट गया.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 532 अंकों की गिरावट के साथ 76,882.58 पर खुला और 11.10 बजे के आसपास 1196 अंक तक टूटकर 76,218.75 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 178 अंकों की गिरावट के साथ 23,341.10 पर खुला और 11.10 बजे के आसपास करीब 300 अंक टूटकर 23,221.15 पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 1390 अंक टूटकर 76,024.51 पर बंद हुआ. दोपहर 1.30 बजे के आसपास तो सेंसेक्स 1502 अंकों की भारी गिरावट के साथ 75,912.18 तक चला गया. इसी तरह, कारोबार के अंत में निफ्टी करीब 354 अंक टूटकर 23,165.70 पर बंद हुआ.
आज आईटी शेयरों में भी गिरावट देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के रेसिप्रोकल टैक्स लगाने के ऐलान की चिंता में घरेलू बाजार में भारी गिरावट आई. आज शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में इन्फोसिस, टीएसीएस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति आदि शामिल रहे.
सोमवार को ईद की वजह से भारतीय शेयर बाजार बंद रहे और मंगलवार को इस हफ्ते शेयर बाजार का पहला सत्र है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को लिबरेशन डे (Liberation Day) घोषित किया है और दुनिया के कई देशों पर बराबरी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अब तक तो उन्होंने कनाडा, मेक्सिको और चीन जैसे देशों के ऑटोमोबाइल, स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर, दवाओं और सेमिकंडक्टर जैसे बहुत से उत्पादों पर भारी टैरिफ लगा भी दिया है.
अगर राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया तो वैश्विक कारोबार काफी उलट-पुलट जाएगा और दुनिया में ट्रेड वॉर की आशंका भी बढ़ जाएगी. ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह रेसिप्रोकल टैक्स सिर्फ 10-15 देशों पर ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी देशों पर लगाएंगे.
2 अप्रैल के टैरिफ (Tariff) में भारत पर भी सबसे बड़ा असर हो सकता है. ट्रंप ने हमेशा भारत को ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश कहा है और वह भारती उत्पादों पर बड़ा जवाबी टैक्स लगा सकते हैं. इससे भारत में ऑटोमोबाइल, दवाओं जैसे बहुत से कारोबार को भारी नुकसान होगा क्योंकि अमेरिका भारत के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है.
आज कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत करीब डेढ़ फीसदी उछलकर 74.74 बैरल प्रति डॉलर तक पहुंच गई. इससे भारत का आयात बिल काफी बढ़ जाने की आशंका है. एक और चिंता की खबर अमेरिका में मंदी का बढ़ता जोखिम है.
गोल्डमैन सैक्स ने अमेरिका में मंदी की संभावना को अपने पुराने अनुमान 20 से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया है. ट्रंप टैरिफ की वजह से यह आशंका बढ़ गई है. यही नहीं ब्रोकरेज ने यूरोप में भी टेक्निकल रिसेसन की आशंका जताई है. यह सभी नेगेटिव खबरें आज भारतीय शेयर बाजार पर भारी पड़ी हैं.