Special Coverage
ट्रंप टैरिफ के आतंक से सोने-चांदी में भी गिरावट, रिकॉर्ड ऊंचाई से 2 हजार रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
ट्रंप टैरिफ के आतंक से सोने-चांदी में भी गिरावट, रिकॉर्ड ऊंचाई से 2 हजार रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
Authored By: Suman
Published On: Friday, April 4, 2025
Updated On: Friday, April 4, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Trump) के दुनिया के करीब 60 देशों पर भारी टैरिफ (Tariff) लगाने से शेयर बाजार तो धराशायी हुए ही हैें, इसके असर से कमोडिटी बाजार भी हलकान है.
Authored By: Suman
Updated On: Friday, April 4, 2025
Trump Tariff Impact : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Trump) के दुनिया के करीब 60 देशों पर भारी टैरिफ (Tariff) लगाने से शेयर बाजार तो धराशायी हुए ही हैें, इसके असर से कमोडिटी बाजार भी हलकान है. सोना, चांदी, कच्चा तेल सबमें गिरावट देखी जा रही है.
ट्रंप के फैसले से अमेरिका में मंदी आने की आशंका बढ़ गई है इसकी वजह से मेटल प्राइस खूब टूटे हैं. कॉपर जैसे बेस मेटल भी करीब 3.5 फीसदी टूट गए हैं.
कच्चा तेल खूब टूटा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड और WTI दोनों 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चले गए. ट्रंप टैरिफ की वजह से कमोडिटी बाजार में भी सेंटिमेंट खराब है. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स करीब 6.63% टूटकर 69.98 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया. इसी तरह WTI फ्यूचर्स करीब 7 फीसदी टूटकर 66.55 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया.
सोने-चांदी में गिरावट
सोने को वैसे तो संकट के दौर का सबसे सुरक्षित निवेश साधन माना जाता है, लेकिन दुनिया भर में जो घबराहट का माहौल बना है उससे गोल्ड-सिल्वर जैसे मेटल भी नहीं बच पाए. ट्रंप के टैरिफ लगाने से अमेरिका में मंदी की आशंका है, इससे निवेशकों में घबराहट है.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में कॉमेक्स (Comex) पर सिल्वर की कीमत 6.5% टूटकर 32.405 औंस प्रति डॉलर तक चली गई. इसी तरह गोल्ड भी करीब आधा फीसदी टूटकर 3,152.20 डॉलर प्रति औंस तक चला गया.
इसका असर शुक्रवार को भारतीय सराफा बाजार पर भी पड़ा. वायदा बाजार में देखें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 606 रुपये की गिरावट के साथ 89,451 रुपये के भाव पर खुला. पिछला बंद भाव 90,057 रुपये था. कारोबार के दौरान इसने 89,320 रुपये के भाव का निचला स्तर छू लिया. सोने के वायदा भाव ने इसी महीने 91,423 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की थी. यानी रिकॉर्ड स्तर से सोना करीब 2 हजार रुपये टूट चुका है.
हाजिर बाजार की बात करें तो रेट में ज्यादा बदलाव नहीं है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज भारत में में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 88,410 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,310 रुपये है. कल 24 कैरेट गोल्ड 90,350 रुपये के आसपास था. ये रेट बिना जीएसटी के हैं.
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही. MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 299 रुपये की गिरावट के साथ 94,100 रुपये पर खुला. पिछला बंद भाव 94,399 रुपये था.
क्या करना चाहिए
जानकारों का कहना है कि निवेशक घबराहट में बिकवाली कर रहे हैं. सोने-चांदी के भाव में अभी उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन लॉन्ग टर्म में इनमें मजबूती कायम रह सकती है. इसलिए अगर आपके पास निवेश है तो उसे बनाए रखें और अगर खरीदने का मन हो तो थोड़ा इंतजार कर लें या निचले भाव पर खरीदें.