Pankaj Tripathi’s daughter debut in Music Video : पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू, इमोशनल हुए पिता

Pankaj Tripathi’s daughter debut in Music Video : पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू, इमोशनल हुए पिता

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Tuesday, March 18, 2025

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Pankaj Tripathi’s daughter debut in Music Video : दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की 18 वर्षीय बेटी आशी त्रिपाठी ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'रंग दारो' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. यह गाना होली के दिन रिलीज हुआ था. गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने मिलकर गाया है, जबकि गीत लिखा है अभिनव एवं कौशिक ने. इस गाने में आशी के साथ प्रभाकर स्वामी भी नजर आ रहे हैं. बेटी को पहली बार स्क्रीन पर देखने के बाद पिता पंकज त्रिपाठी काफी भावुक हो गए.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Pankaj Tripathi daughter debut in Music Video : बॉलीवुड में अभिनेता-अभिनेत्रियों के बच्चों के अभिनय की दुनिया से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. अब अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी भी बतौर अभिनेत्री इस इंडस्ट्री से जुड़ गई हैं. लेकिन उनकी ये शुरुआत किसी फिल्म से नहीं, बल्कि एक म्यूजिक वीडियो से हुई है. होली के मौके पर रिलीज किए गए इस वीडियो में आशी एक पेंटर की प्रेरणा के रूप में दिखाई दे रही हैं. महाकुंभ के दौरान आशी को देखने के बाद से लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से नहीं थक रहे. उन्हें उनका ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.

स्क्रीन पर बेटी को देख भावुक हुए पंकज

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के एक मंझे हुए कलाकार हैं पंकज त्रिपाठी, जो अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. हाल ही में उनका एक अलग ही रंग देखने को मिला. बेटी आशी त्रिपाठी ने जब पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग के क्षेत्र में डेब्यू किया, तो वे खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, ‘आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे लिए एक भावनात्मक और गर्व का क्षण था. वह हमेशा से ही परफॉर्मिंग आर्ट के प्रति जुनूनी रही है. अगर यह उसका पहला कदम है, तो मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि उसका सफर उसे कहां ले जाता है.’ पंकज के लिए वह पल बेहद खास था. वहीं, आशी की मां मृदुला त्रिपाठी ने भी अपनी बेटी के एक्टिंग डेब्यू को लेकर खुशी जताई है. उनके अनुसार, यह पूरे परिवार के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और खुशियों भरा समय था. आशी के इस पहले कदम ने न सिर्फ उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि उनके चाहने वालों को भी उम्मीद दी है कि वह आगे भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचेंगी.

‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आएंगे पंकज

पंकज त्रिपाठी को पिछली बार श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. अब पंकज एक नई फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आने वाले हैं, जो 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी होंगे. ‘मेट्रो… इन दिनों’ का इंतजार दर्शकों को काफी समय से है. इसमें पंकज त्रिपाठी का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें