आदतन अपराधी’ का तमगा: राहुल गांधी पर फिर सियासी प्रहार

आदतन अपराधी’ का तमगा: राहुल गांधी पर फिर सियासी प्रहार

Authored By: Nishant Singh

Published On: Wednesday, July 16, 2025

Updated On: Wednesday, July 16, 2025

Rahul Gandhi Political Attack: ‘आदतन अपराधी’ बयान को लेकर राहुल गांधी एक बार फिर राजनीतिक निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच बयानबाज़ी तेज, सियासत में बढ़ी हलचल

भारतीय राजनीति का रंगमंच फिर गरमा गया है, और इस बार मंच के केंद्र में हैं राहुल गांधी. सेना पर कथित विवादित बयान देने के मामले में लखनऊ कोर्ट से मिली जमानत के बाद, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने उन्हें "आदतन अपराधी" कहकर एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. आलोक ने ना सिर्फ राहुल के पुराने बयानों को लेकर हमला बोला, बल्कि कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा तंज कसा, "जहां कांग्रेस जाती है, वहां तबाही लेकर जाती है." साथ ही अशोक गहलोत के एआई वाले बयान को भी उन्होंने “ज्ञान की नई बीमारी” करार दे दिया.

Authored By: Nishant Singh

Updated On: Wednesday, July 16, 2025

Rahul Gandhi Political Attack: सियासत की रंगीन गलियों में आज फिर बम फूटा है! एक बार फिर राहुल गांधी सुर्खियों में हैं और इस बार सीधे कटघरे में खड़ा किया है भाजपा के तेजतर्रार प्रवक्ता अजय आलोक ने. उन्होंने तो राहुल गांधी को “आदतन अपराधी” तक कह डाला! यानी अब राजनीति में आरोप नहीं, चरित्र प्रमाण पत्र बांटे जा रहे हैं. सेना पर बयान देने के पुराने मामले में राहुल को कोर्ट से जमानत क्या मिली, भाजपा ने तीर चलाने शुरू कर दिए. आलोक बोले – शर्म तो जैसे बची ही नहीं राहुल में, जमानत के बाद भी फोटोशूट करवा रहे थे! और फिर कांग्रेस पर कुल जमा टिप्पणी – जहां जाते हैं, तबाही साथ ले जाते हैं! राजनीति अब मुद्दों की नहीं, मसालों और आरोपों की रेस बन चुकी है…

राहुल गांधी को कहा ‘आदतन अपराधी’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने बुधवार को निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को आदतन अपराधी करार देते हुए कहा कि वे अपराध करते रहेंगे.  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर टिप्पणी मामले में दर्ज केस की सुनवाई में उन्हें मंगलवार को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई. यह मामला वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में दिए गए कथित अपमानजनक बयान से जुड़ा हुआ है.

“सेना का अपमान और फोटोशूट की बेशर्मी”

भाजपा प्रवक्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे भारतीय सैनिकों को पीट रहे थे. भारतीय सेना का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले में उन्हें जमानत मिली है. इन बयानों को लेकर राहुल गांधी में कोई शर्मिंदगी भी नहीं है. वह आदतन अपराधी है और अपराध करतें रहेंगे. जमानत मिलने के बाद भी वह फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहे थे, उनमें इतनी ही शर्म बची है.

“तेलंगाना में कांग्रेस मतलब तबाही” अजय आलोक का तीखा तंज

तेलंगाना की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी जाती है, चीजें बिगड़ जाती हैं. कांग्रेस का मतलब बस तबाही है. इसलिए यह कोई नई बात नहीं है. तेलंगाना में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने अशोक गहलोत के एक बयान पर कहा कि अशोक गहलोत शायद किसी नई याददाश्त ताजा करने वाली बीमारी से ग्रस्त हैं. वह कह रहे थे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राजीव गांधी का सपना था. राजीव गांधी का 1991 में निधन हो गया था. उस समय, मुझे नहीं पता कि दुनिया में किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सुना भी था या नहीं. फिर भी यह राजीव गांधी का सपना बन गया. एक परिवार की तारीफ करने में ये लोग अपने ज्ञान का परिचय ऐसे देते हैं जो जनता में शक पैदा करता है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ) 

यह भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा इंसाफ? कांग्रेस का बड़ा हमला, पीएम मोदी को लिखा पत्र, राज्य का दर्जा या राजनीतिक बहस? संसद से पहले सियासी घमासान

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण