दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का जीना हो रहा है मुहाल, नेताओं के बयानबाजियों से लोगों में है गुस्सा

दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का जीना हो रहा है मुहाल, नेताओं के बयानबाजियों से लोगों में है गुस्सा

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, November 4, 2024

Last Updated On: Sunday, April 27, 2025

delhi air crisis
delhi air crisis

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है और इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Sunday, April 27, 2025

राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की एक परत देखी गई। CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। इस गंभीर स्थिति के बावजूद नेताओं की बयानबाजी और आपसी राजनीति से जनता में गहरी नाराजगी है। जहां एक ओर कुछ नेता प्रदूषण की जिम्मेदारी अन्य राज्यों पर डाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पराली जलाने का मुद्दा भी उठाया जा रहा है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

कई इलाकों में AQI 400 के पार

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है और सोमवार को यह स्थिति और भी गंभीर हो गई। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। रविवार को प्रदूषण के स्तर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद सोमवार सुबह राजधानी के कई हिस्सों में हालात और बिगड़ गए।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कई निगरानी स्टेशनों में AQI का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार में AQI 434, वजीरपुर में 414, जहांगीरपुरी में 413, रोहिणी में 409, और पंजाबी बाग में 404 रिकॉर्ड किया गया है।

वायु गुणवत्ता का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए। खराब होती हवा के कारण राजधानी में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण, मेडिकल सुविधा है कितना तैयार

भाजपा सांसद का आरोप, दिल्ली सरकार रही है नाकाम

वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह सभी के लिए चिंता का विषय है। हम यहां जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं और इसके लिए AAP सरकार जिम्मेदार है। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान हो सके…”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि केवल बयानबाजी से हालात नहीं सुधर सकते। लोगों की मांग है कि प्रदूषण से निपटने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में तुरंत कदम उठाए जाएं। राजधानी के अस्पतालों में सांस की बीमारियों और एलर्जी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर नेताओं की आपसी राजनीति से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग सरकार से इस पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें