बिभव कुमार के बहाने अरविंद केजरीवाल को लेकर ये क्या बोल गईं स्वाति ?

बिभव कुमार के बहाने अरविंद केजरीवाल को लेकर ये क्या बोल गईं स्वाति ?

Authored By: सतीश झा

Published On: Friday, January 24, 2025

Updated On: Friday, January 24, 2025

Swati ka Arvind Kejriwal par comment, Bibhav Kumar ke baare mein
Swati ka Arvind Kejriwal par comment, Bibhav Kumar ke baare mein

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा का मसला तूल पकड़ चुका है.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Friday, January 24, 2025

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमलों का आरोप लगाते हुए भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने इन हमलों के पीछे एक सुनियोजित साजिश होने का दावा किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) पर हमले एक गहरी साजिश का हिस्सा हैं. इसके दो खिलाड़ी हैं—पहला, बीजेपी के कार्यकर्ता, जो दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में उन पर पथराव और हमला करते हैं. दूसरा, दिल्ली पुलिस, जो बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह के अधीन काम करती है.

रची जा रही केजरीवाल की हत्या की साजिश ?

उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की मिलीभगत से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  की हत्या की साजिश रची जा रही है. आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस हमलों को रोकने के बजाय हमलावरों को प्रोत्साहित कर रही है. आतिशी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ भी होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी और दिल्ली पुलिस जिम्मेदार होंगे. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने वाले इस तरह के कृत्यों को उजागर करती रहेंगी. अब तक बीजेपी या दिल्ली पुलिस की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच, दिल्ली चुनावी राजनीति में यह मुद्दा गरमा गया है.

स्वाति मालीवाल ने जेड प्लस सुरक्षा देने पर केजरीवाल और भगवंत मान पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला बोला है.  उन्होंने इसे पंजाब सरकार द्वारा बिभव कुमार को “पुरस्कार” देने का आरोप बताया.  स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘पंजाब सरकार बिभव कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दे रही है. यह वही व्यक्ति है जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझ पर बेरहमी से हमला किया था. अब उसे सरकार में अधिकारियों और मंत्रियों से भी अधिक रुतबा और सुविधाएं मिल रही हैं. उसकी तनख्वाह और प्रभाव किसी आईएएस अधिकारी से भी ज्यादा है.’

‘केजरीवाल ने दिया था मुझ पर हमले का आदेश’

मालीवाल ने दावा किया कि पिछले छह महीनों में उन्हें यह विश्वास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही उन पर हमले की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो केजरीवाल लगातार बिभव कुमार को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?  स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस बात का डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गए, तो वह सच्चाई उजागर कर देंगे और यह बात सबके सामने आ जाएगी कि मुझ पर हमले का आदेश खुद केजरीवाल ने दिया था. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें : Pintu Ki Pappi मिलेगी 2 महीने बाद, फिल्म की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस; जानें कास्ट और बाकी डिटेल

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें