Delhi Metro के यात्री कृपया ध्यान दें! DMRC ने बदल दिया ट्रेनों का टाइम टेबल; खबर पढ़कर ही घर से निकलें यात्री

Delhi Metro के यात्री कृपया ध्यान दें! DMRC ने बदल दिया ट्रेनों का टाइम टेबल; खबर पढ़कर ही घर से निकलें यात्री

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 3, 2025

Updated On: Monday, February 3, 2025

Delhi Metro updated train timetable, travel schedule change
Delhi Metro updated train timetable, travel schedule change

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने इस सप्ताह दो दिन बुधवार (5 फरवरी) और शनिवार (8 फरवरी) को सभी रूटों पर मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव किया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 3, 2025

Delhi Metro Timings Change: अगर आप भी दिल्ली-NCR में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने बुधवार (5 फरवरी) और शनिवार (8 फरवरी) को मेट्रो ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बाबत जानकारी मुहैया कराई है. ताजा पोस्ट में बताया है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 5 और 8 फरवरी को सुबह 4 बजे से शुरू होंगी, जबकि रात के टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके मुताबिक, रात को अंतिम ट्रेन तय टाइम टेबल से ही मिलेगी.

4 बजे से चलेगी मेट्रो

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आगामी 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए यानी वोटिंग के दिन 5 फरवरी (बुधवार) और मतगणना के दिन और 8 फरवरी (शनिवार) को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं जल्दी शुरू होंगी. डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस अनुज दयाल (Anuj Dayal, Principal Executive Director, Corporate Communications, DMRC) ने बताया कि 5 और 8 फरवरी को मेट्रो ट्रेनें सुबह 4 बजे अपने टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो चलेंगी.

चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को होगा फायदा

इसका एक मकसद चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाना है. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी तय समय पर मतदान केंद्र पर पहुंच जाए, इसीलिए DMRC ने इस सुविधा का एलान किया है. अनुज दयाल का कहना है कि 5 फरवरी को सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी. इसके बाद यानी सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.

देर रात तक रहेंगी जारी मेट्रो की सेवाएं

DMRC के अधिकारी अनुज दयाल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाओं को भी 5/6 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि को बढ़ाया जाएगा.

delhi metro time table for 5 and 8 febraury 2025

DMRC सोशल मीडिया के जरिये देता है बदलाव की जानकारी

यहां पर बता दें कि DMRC जरूरत पड़ने पर अपनी ट्रेन सेवाओं में लगातार विस्तार करता रहता है. इससे पहले भी जरूरत पड़ने पर दिल्ली मेट्रो ने टाइम टेबल में बदलाव किया है. अच्छी बात यह है कि DMRC टाइम टेबल में बदलाव की जानकारी सोेशल मीडिया पर उपलब्ध करवा देता है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें