Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 मौतों का जिम्मेदार कौन? 2 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 मौतों का जिम्मेदार कौन? 2 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, February 16, 2025

Updated On: Monday, February 17, 2025

Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 मौतों का जिम्मेदार कौन? 2 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 मौतों का जिम्मेदार कौन? 2 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 17, 2025

Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9 बजकर 26 बजे भीड़ के बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने जान गंवाई, उनमें 8 दिल्ली के, 1 हरियाणा और 9 बिहार के थे. जिंदगी गंवाने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. रेलवे बोर्ड ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

कहां हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, भगदड़ का यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शनिवार शाम 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. 8 बजे से ही हालात खराब होने लगे और करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अब मौतों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है.

रविवार सुबह हालात सामान्य

रेलवे स्टेशन के जिस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर शनिवार की रात भगदड़ मच गई थी वहां पर रविवार सुबह स्थिति सामान्य दिखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में मौतों पर दुख जताया।

हादसे पर पीएम ने पोस्ट कर जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में दुखद भगदड़ पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा- ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.’

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे भगदड़ में हुई मौतों से दुखी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भयावह खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई जानमाल की हानि से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

वीके सक्सेना ने जताया शोक

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में मौतों पर शोक जताया, लेकिन बाद में इसे एडिट कर दिया और उस हिस्से को हटा दिया जिसमें उन्होंने भगदड़ में हुई मौतों का जिक्र किया था. अपनी मूल पोस्ट में, सक्सेना ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर “अव्यवस्था और भगदड़” के कारण “लोगों की जान जाने और घायल होने” की “दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद” घटना हुई. “इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें