earthquake in delhi: सोमवार सुबह 3 राज्यों में कांपी धरती, जानें क्यों है दिल्ली-NCR पर भूकंप का अधिक खतरा ?

earthquake in delhi: सोमवार सुबह 3 राज्यों में कांपी धरती, जानें क्यों है दिल्ली-NCR पर भूकंप का अधिक खतरा ?

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 17, 2025

Updated On: Monday, February 17, 2025

earthquake in delhi: सोमवार सुबह 3 राज्यों में कांपी धरती, जानें क्यों है दिल्ली-NCR पर भूकंप का अधिक खतरा ?
earthquake in delhi: सोमवार सुबह 3 राज्यों में कांपी धरती, जानें क्यों है दिल्ली-NCR पर भूकंप का अधिक खतरा ?

earthquake in delhi: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर धरती हिल गई. भूकंप की वजह से डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 17, 2025

earthquake in delhi: दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों की नींद उस समय टूट गई जब राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. डर के चलते लोग फ्लैटों से निकलकर मैदान की ओर भागे. वहीं, नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास के इलाक़ों में 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, भूकंप का केंद्र दिल्ली में ज़मीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र साउथ दिल्ली का धौला कुआं इलाका था.

पीएम मोदी ने लोगों से क्या की अपील ?

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. पीएम मोदी एक्स पर लिखा- ‘दिल्ली और इसके आसपास के इलाक़ों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मैं हर किसी से अपील करता हूं कि सुरक्षा सावधानियों का पालन करें. सतर्क रहें. अधिकारियों ने स्थिति पर नज़र बनाकर रखी है.’

आतिशी ने भी X पर किया पोस्ट

वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा- ‘दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया. भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे.’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा-‘ मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’ वहीं, दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा- ‘हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षित हैं. आपातकालीन सहायता के लिए 112 डायल करें.’

कब आया भूकंप

नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 5: 36 बजे 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया. इसके चलते दिल्ली के अलावा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई शहरों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ज़मीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था और रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई.

दिल्ली को क्यों है अधिक खतरा

भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर हिमालय के करीब है, ऐसे में टेक्टोनिक प्लेटों में होने वाले बदलाव के चलते हिमालय बेल्ट में कोई भी भूकंप दिल्ली-एनसीआर को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा दिल्ली तीन सक्रिय भूकंपीय रेखाओं के पास स्थित है. इनमें सोहना, मथुरा और दिल्ली-मुरादाबाद शामिल हैं. इस लिहाज से दिल्ली भी खतरनाक क्षेत्रों में शामिल है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें