Seema Haider : सीमा हैदर बनीं पांचवें बच्चे की मां, लड़का है या फिर लड़की? पापा सचिन ने किया खुलासा

Seema Haider : सीमा हैदर बनीं पांचवें बच्चे की मां, लड़का है या फिर लड़की? पापा सचिन ने किया खुलासा

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, March 18, 2025

Last Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Seema Haider : सीमा हैदर बनीं पांचवें बच्चे की मां, लड़का है या फिर लड़की? पापा सचिन ने किया खुलासा
Seema Haider : सीमा हैदर बनीं पांचवें बच्चे की मां, लड़का है या फिर लड़की? पापा सचिन ने किया खुलासा

Seema Haider became mother : सीमा हैदर के पहले से चार बच्चे हैं, जो पाकिस्तानी पति के हैं. सभी बच्चे भारत में सीमा हैदर और कथित पति सचिन मीणा के साथ रह रहे हैं.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Seema Haider became mother : ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में ‘पाकिस्तानी भाभी’ के नाम से जानी जाने वालीं सीमा हैदर ने नवजात को जन्म दिया है. पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पांचवीं बार मां (seema haider became mother) बनी हैं. उन्होंने सचिन के बच्चे को जन्म दिया है. सचिन और सीमा को बेटी हुई है. सचिन पहली बार पिता बने हैं, जबकि सीमा हैदर पांचवीं बार मां बनी हैं. तकनीकी लिहाज से बच्चे को ही भारतीय नागरिकता मिलेगी, लेकिन सीमा हैदर को नहीं. इसके लिए सीमा हैदर को नागरिकता की शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी.

मां और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ

मिली जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर को प्रसव पीड़ा होने के बाद ग्रेटर नोएडा एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार सुबह करीब चार बजे नवजात बेटी को जन्म दिया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. वर्ष 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्त अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुईं. कुछ महीने पहले सीमा हैदर के गर्भवती होने का खुलासा हुआ था. मंगलवार को सचिन मीणा के बच्चे की मां बनीं.

कब होगा नामकरण

सचिन के परिवार का कहना है कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सीमा हैदर को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उधर, सचिन का कहना है कि बेटी को लक्ष्मी होती है. सचिन और सीमा ने अभी तक अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार वह जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में बच्ची का नामकरण करेंगे. इसमें परिवार और रिश्तेदार शामिल हो सकते हैं.

रबूपुरा में रहती हैं सीमा हैदर

बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वालीं सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा इलाके में रहती हैं. दावा है कि सीमा हैदर से वर्ष 2023 में शादी करने के बाद सचिन के साथ पत्नी के रूप में रह रही हैं. सचिन मीणा और सीमा हैदर का दावा है कि उन्होंने शादी की है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह शादी भारत में मान्य नहीं हो सकती है, क्योंकि सीमा ने अपने पति को तलाक नहीं दिया है.

कहां की रहने वाली हैं सीमा हैदर

यहां पर बता दें कि सीमा हैदर मूलरूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. सचिन और सीमा हैदर सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. फोन पर और सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद सीमा हैदर अपना मकान बेचकर नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. सीमा हैदर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई. इसके बाद से वह भारत में ही रह रही हैं. जानकारों की मानें तो सीमा हैदर अवैध रूप से भारत में रह रही हैं. वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि वह उन्हें भारत की नागरिकता जरूर दिलवाएंगे.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘कबूल है…कबूल है…कबूल है’ आमिर खान ने कर दिया खुलासा; जानिये कौन हैं उनकी ‘गर्लफ्रेंड’

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें