Tech News
नई Honda CB650R E-Clutch वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत
नई Honda CB650R E-Clutch वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, May 11, 2025
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
E-Clutch टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार इस बाइक के साथ आई है, जो खासकर नए राइडर्स के लिए राइडिंग को आसान बनाती है। ये सिस्टम ट्रैफिक में सुविधा देता है, लेकिन स्पोर्टी राइडिंग का आनंद भी बरकरार रखता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
Houda CB650R e-clutch: होंडा ने E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ नई CB650R को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्ट्रीट नेकेड बाइक की कीमत 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2025 होंडा CB650R E-Clutch की बुकिंग्स सभी BigWing डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी हैं और डिलीवरी मई 2025 के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी।
होंडा CB650R E-Clutch: क्या है खास?
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है और नई CB650R E-Clutch अपने मैनुअल वेरिएंट जैसी ही दिखती है। इसमें मिनिमलिस्ट स्टाइलिंग है, जिसमें रेट्रो टच के साथ राउंड LED हेडलाइट और शॉर्ट एग्जॉस्ट मफलर शामिल हैं। दाहिनी तरफ इंजन केसिंग का अतिरिक्त हिस्सा ही एकमात्र चीज है, जो नए क्लच सिस्टम को दर्शाता है।
हार्डवेयर और फीचर्स
हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, 17-इंच व्हील्स, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल ABS और फोन कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं, जो स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं।
इंजन और E-Clutch टेक्नोलॉजी
नई CB650R में 649cc, इनलाइन-फोर सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 94 bhp पावर और 62.3 Nm टॉर्क देता है। ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक का सबसे खास फीचर इसका E-Clutch सिस्टम है, जो ऑटोमैटिक गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है। राइडर चाहे, तो मैनुअल कंट्रोल भी इस्तेमाल कर सकता है। ये सिस्टम ट्रैफिक में क्लच लीवर के बार-बार इस्तेमाल को खत्म करता है, जिससे राइडिंग आसान और कम थकान वाली हो जाती है।
कलर्स और प्रतिद्वंद्वी
CB650R E-Clutch दो कलर में उपलब्ध है- कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक। इसका मुकाबला ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 और कावासाकी Z650 से है।
E-Clutch टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार इस बाइक के साथ आई है, जो खासकर नए राइडर्स के लिए राइडिंग को आसान बनाती है। ये सिस्टम ट्रैफिक में सुविधा देता है, लेकिन स्पोर्टी राइडिंग का आनंद भी बरकरार रखता है। कीमत स्टैंडर्ड CB650R (9.20 लाख रुपये) से 40,000 रुपये ज्यादा है, जो इस नई टेक्नोलॉजी के लिए जायज लगती है। अगर आप एक मिडिलवेट नेकेड बाइक चाहते हैं, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी का मिश्रण हो, तो CB650R E-Clutch एक शानदार विकल्प है।