Bank Holidays April 2025: अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट; नोट करें दिन और तारीख

Bank Holidays April 2025: अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट; नोट करें दिन और तारीख

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 31, 2025

Updated On: Monday, March 31, 2025

Bank Holidays April 2025: अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट; नोट करें दिन और तारीख
Bank Holidays April 2025: अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट; नोट करें दिन और तारीख

Bank Holidays April 2025 : अप्रैल महीने के दौरान बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इनमें सामान्य रूप से रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 31, 2025

Bank Holidays April 2025 : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अप्रैल महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. इनमें हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया, राम नवमी, परशुराम जयंती जैसे अहम त्योहार शामिल हैं. इनमें रामनवमी भी शामिल हैं जो अप्रैल में पड़ने वाला सबसे महत्वपूर्व त्योहार है. इन त्योहारों और व्रत के चलते अप्रैल महीने के दौरान कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन बैंकिंग को तरजीह नहीं देते हैं. उनको ऑनलाइन बैंकिंग में फ्रॉड का खतरा बना रहता है. अगर आप भी बैंक जाकर ही अपने वित्त संबंधी काम कराने में रुचि लेते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हम इस स्टोरी में बता रहे हैं कि अप्रैल महीने के दौरान कितने दिन और कब-कब बैंकों में अवकाश रहेगा?

  • 6 अप्रैल, 2025: अप्रैल के पहले सप्ताह में 6 तारीख को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा. इनमें निजी और सरकारी दोनों तरह के बैंक शामिल हैं. यह अलग बात है कि इस दिन रविवार भी है.
  • 10 अप्रैल, 2025: भगवान महावीर की जयंती होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा. ऐसे में बैंक भी बंद रहेंगे. महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाता है. यह पर्व जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में मनाया जाता है. यह जैनों का सबसे प्रमुख पर्व है. इस दिन कई तरह के आयोजन होते हैं.
  • 12 अप्रैल, 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमानुसार, प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. इस लिहाज से दूसरे शनिवार यानी 12 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 अप्रैल, 2025: (RBI) के नियमानुसार, रविवार को सार्वजनिक अवकाश होता है, ऐसे में 13 अप्रैल को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अप्रैल, 2025: देश के संविधान निर्माता के रूप में मशहूर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है, जिसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस दिन सोमवार है.
  • 15 अप्रैल, 2025: स्थानीय त्योहारों और अन्य आयोजनों के चलते इटानगर, शिमला, अगरतला, कोलकाता और गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां बोहाग बिहू के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दिन मंगलवार है.
  • 16 अप्रैल, 2025: इस दिन भी बोहाग बिहू त्योहार है, जिसकी वजह से गुवाहाटी (असम) में निजी और सरकारी बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दिन बुधवार पड़ रहा है.
  • 18 अप्रैल, 2025: ईसाइयों का एक अहम त्योहार गुड फ्राइडे इसी दिन है, जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दिन शुक्रवार है.
  • 20 अप्रैल, 2025: रविवार होने के चलते पूरे देश में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अप्रैल, 2025: अगरतला में गरिया पूजा की जाती है, इसके चलते यहां बैंकों की छु्ट्टी रहेगी. इस दिन सोमवार पड़ रहा है.
  • 26 अप्रैल, 2025: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 27 अप्रैल, 2025: रविवार के अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. यह RBI की गाइडलाइंस है.
  • 29 अप्रैल, 2025: भगवान श्रीपरशुराम जयंती होने के कारण भी बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन कुछ जगहों पर बैंकों में अवकाश नहीं रहेगा. इस दिन मंगलवार है.
  • 30 अप्रैल , 2025: अक्षय तृतीया और बसव जयंती होने के कारण बेंगलुरु (कर्नाटक) में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दिन बुधवार है.

यह भी पढ़ें: Social Media पर शेयर बाजार का ‘ज्ञान’ देने वालों से रहें सावधान, सिर्फ 2 फीसदी हैं रजिस्टर्ड

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें